तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तो होता ही है, लेकिन यह सेहत और वातावरण दोनों के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है। घर में तुलसी होने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और वातावरण शुद्ध रहता है।

वहीं, सर्दी के मौसम में तुलसी का पौधा सूखने लगता है। ठंडी हवाओं और पाले की वजह से इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, जिससे पौधा कमजोर हो जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर भीषण सर्दी में भी तुलसी के पत्तों को हरा-भरा रख सकते हैं।

सर्दी में तुलसी का पौधा कहां रखें?

सर्दी में तुलसी के पौधे को सीधी ठंडी हवा या पाले से बचाना बहुत जरूरी है। ऐसे में पौधे को खुली बालकनी या आंगन में न रखें। इसे ऐसी जगह पर रखें जहां पौधे को हल्की धूप भी मिले और ठंडी हवा सीधे न लगे। सुबह की धूप तुलसी के लिए सबसे फायदेमंद होती है।

पौधे में कम डालें पानी

सर्दी के मौसम में पौधों में पानी कम डालना चाहिए। अधिक पानी देने से पौधे की जड़ें खराब हो सकती हैं। सर्दी के मौसम में पौधे में पानी तभी डालें जब मिट्टी पूरी तरह सूख गई हो। इस मौसम में आप सप्ताह में दो बार पानी दे सकते हैं। वहीं, समय-समय पर इसमें गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट डालते रहें। इससे पौधे को पर्याप्त पोषण मिलता है।

कीटनाशक का करें छिड़काव

सर्दी के मौसम में अगर पत्ते पीले होने लगें, तो इस पर हल्का नीम का पानी या अजवाइन का छिड़काव करें। इससे पौधे में कीट नहीं लगते हैं। सूखी पत्तियों को नियमित रूप से तोड़ते रहें। इससे पौधे पर नई पत्तियां आने लगती हैं।