How to Grow Tulsi Plant: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी महत्व दिया जाता है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, तुलसी में माता लक्ष्मी का वास भी होता है। इस पौधे की पूजा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है।

कब है तुलसी विवाह?

वहीं, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को माता लक्ष्मी की विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है। इस साल यह शुभ तिथि 13 नवंबर को है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि तुलसी के पौधे को घर पर कब और किस तरह लगाया जाता है तो हम आपके लिए इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है तुलसी

दरअसल, तुलसी को आयुर्वेद में एक औषधि के रूप में  बताया गया है। इसको घर पर लगाने से अच्छी गंध आती है, जो पूरे वातावरण को खुशनुमा बना देता है। तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो शरीर को संक्रमणों से बचाने और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

किस मौसम में लगाना चाहिए तुलसी का पौधा?

तुलसी के पौधे को अगर आप अपने घर में लगा रहे हैं, तो इसे गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन लगाएं। इन दिन तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा कार्तिक और चैत्र मास में तुलसी लगाने से घर में खुशहाली बनी रहती हैं और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

तुलसी के पौधे को कैसे रखें हरा भरा?

  • तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए आप इन बातों पर ध्यान दे सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे को हर रोज धूप में कम से कम चार से छह घंटा रखना चाहिए।
  • अगर पौधे को आप गमले में लगा रहे हैं तो इसमें आप  उपजाऊ मिट्टी का ही प्रयोग करें। अगर मिट्टी कम उपजाऊं हो तो इसमें गोबर का खाद डाल सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे में नियमित रूप से पानी डालना चाहिए। हालांकि, इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गमले में पानी जमा न हो।
  • हर पौधे की ही तरह तुलसी के पौधे की भी छटाई की जाती है। तुलसी के पौधे को की छटाई करते समय इसके ताजे हिस्से को थोड़ा सा काट  दें। इससे नई शाखाएं आएंगी और पौधा तेजी से ग्रो होगा।