बरसात के मौसम में नमी के कारण ज्यादातर खाद्य पदार्थ खराब हो जाते हैं। वातावरण में अधिक नमी होने की वजह से डिब्बों में रखे बिस्किट और नमकीन भी सील जाते हैं। सीलन की वजह से यह स्नैक्स खराब हो जाते हैं। कभी-कभी तो महिलाओं को सभी स्नैक्स फेंकने तक पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिनके जरिए घर में रखें इन स्नैक्स को खराब होने से बचाया जा सकता है।

कांच के जार में रखें स्नैक्स: बारिश के मौसम में स्नैक्स को खराब होने से बचाने के लिए आप उन्हें प्लास्टिक की जगह कांच के डिब्बे में डालकर रख सकते हैं। बिस्किट और नमकीन को कांच के एयरटाइट डिब्बे में डालकर रखने से हवा अंदर पहुंच नहीं पाती, जिससे स्नैक्स को खराब होने से बचाया जा सकता है। वहीं प्लास्टिक डिब्बों के ढक्कन ढीले होते हैं, जिसके कारण नमी की वजह से स्नैक्स खराब हो जाते हैं।

नमी वाली जगह से स्नैक्स को रखें दूर: स्नैक्स को नमी से बचाने के लिए उन्हें नमी वाली जगहों से दूर रखना चाहिए। इसके साथ ही नमकीन और बिस्किट के डिब्बे को फर्श पर रखने की जगह आप उन्हें स्लिप या फिर कैबिन में रख सकते हैं।

स्नैक्स को धूप से बचाएं: अक्सर लोग बिस्किट और नमकीन को नमी से बचाने के लिए उन्हें धूप में रख देते हैं। हालांकि इसके कारण यह खराब हो सकते हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में स्नैक्स को हवा और नमी से बचाने के लिए उन्हें धूप में रखने से बचना चाहिए।

इन टिप्स के जरिए करें बचाव: बरसात के मौसम में नमकीन और बिस्किट ज्यादा दिनों तक सुरक्षित नहीं रहते। इसलिए बारिश के मौस में घर में स्नैक्स कम स्टोर करें। नमकीन को एक-साथ रखने की जगह आप अलग-अलग जार में रख सकते हैं। इसके अलावा जब भी आप स्नैक्स खाने के लिए निकाले तो जार को अच्छी-तरह से बंद कर दें।