Pre Wedding Shoot In Uttarakhand: भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में कई कपल्स शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट (Pre Wedding Shoot) करवाते हैं। अगर आपकी भी शादी इस सीजन में होने वाली है और आप प्री वेडिंग शूट के लिए कोई बेहतर जगह की तलाश में हैं तो आप देवभूमि यानी उत्तराखंड जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको पांच बेस्ट जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप जाकर प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं।

शिवपुरी में कराएं प्री वेडिंग शूट

प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए ऋषिकेश का शिवपुरी काफी बेस्ट जगह है। यहां पर आप प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं। शिवपुरी में आप पहाड़, नदी और नीले आसमान के साथ अपने पार्टनर के साथ परफेक्ट क्लिक करा सकते हैं।

वैली ऑफ फ्लावर्स प्री वेडिंग शूट के लिए है एकदम परफेक्ट

उत्तराखंड के चमोली में स्थिति वैली ऑफ फ्लावर्स नाम से मशहूर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Valley of Flowers)  प्री वेडिंग शूट के लिए काफी परफेक्ट है। यहां पर मई और अक्टूबर के महीनों के बीच जाना काफी अच्छा होता है। यहां पर कई तरह के वनस्पति पाए जाते हैं, जो फोटो के बैकग्राउंड को काफी खूबसूरत बनाते हैं।

चोपता हिल स्टेशन में कराएं प्री वेडिंग शूट

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर चोपता हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। अगर आप विदेश की तरह फोटो शूट करवाना चाहते हैं तो चोपता हिल स्टेशन जरूर जाएं। मालूम हो कि यह हिल स्टेशन 8556 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो  प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है।

औली

उत्तराखंड के चमोली की पहाड़ियों पर स्थित औली देखने के लिए काफी फेमस है। यह फोटो शूट कराने के लिए भी काफी बेस्ट जगह है। यहां आर परिवार के साथ भी जा सकते हैं। यहां एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे है, जिसका आप आनंद ले सकते हैं।