Top 7 Hanuman Jayanti Rangoli Design ( हनुमान जयंती 2025 रंगोली डिजाइन फोटो): हनुमान बाबा का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्त बेहद उत्साहित हैं। हनुमान जयंती आज यानि 12 अप्रैल की है। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। घरों में सुबह से ही बजरंगबली के भक्त व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। इस दिन पर आप मंदिर या घर के पूजा स्थल पर सुंदर रंगोली बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए हनुमान जयंती की टॉप 7 खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं। इन्हें बनाना भी बेहद आसान है। पवनपुत्र के जन्मोत्सव पर आप रंगोली बनाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।

हनुमान जयंती पर रंगोली बनाकर आप उसमें जय हनुमान या जय श्रीराम भी लिख सकती हैं। ये देखने में बेहद भक्तिपूर्ण लगेगा।

इस तरह की रंगोली बनाने से ऐसा लगेगा मानो अंजनीपुत्र आपके घर में विराजमान हो गए हो।

रंगोली बनाकर आप उसमें जय हनुमान या जय श्रीराम भी लिख सकती हैं। ये देखने में बेहद भक्तिपूर्ण लगेगा।

घर के आंगन या मंदिर में इस तरह की रंगोली डिजाइन भी बेहद प्यारी लगेगी। इसे बनाने में भी बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा।

रंगोली में आप हनुमान के मुख की आकृति उकेर सकती हैं। इसे सुंदर बनाने के लिए आप कई रंगों का प्रयोग कर सकती हैं।

अगर आप सबसे अलग यूनिक डिजाइन में रंगोली बनाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे देखकर सब आपकी तारीफ करेंगे।

हनुमान जयंती पर आप गदे वाली रंगोली भी बना सकते हैं। संकटमोचन हनुमान हमेशा गदा अपने साथ रखते हैं। ऐसे में ये रंगोली प्रभावी दिखेगी।