Sawan Bangles Designs: सावन का पावन महीना हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण होता है। इस महीने को शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस समय शिव भक्त व्रत रखने के साथ-साथ मंदिरों में जल चढ़ाते हैं। वहीं, महिलाएं भी इस महीने को पूरी श्रद्धा और श्रृंगार के साथ मनाती हैं।

हरे रंग का होता है खास महत्व

सावन के पावन महीने में हरे रंग का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सावन के पावन महीने में महिलाएं हरी साड़ी, हरी बिंदी, चूड़ियां और गहनों से खुद को सजाती हैं। अगर आप भी इस सावन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो लेटेस्ट डिजाइनों वाले ग्लास बैंगल्स पहन सकती हैं।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest

सावन के पहले सोमवार से लेकर हरियाली तीज तक… इन टॉप ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन से अपने हाथों को दें स्टाइलिश लुक

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest

सावन शुरू होने से पहले सिलवा लें ये स्लीवलेस कुर्ती, परफेक्ट और स्टाइलिश लुक देख सब करेंगे आपकी तारीफ