Akshaya Tritiya Images: अक्षय तृतीया की रौनक आज सुबह से ही देखने को मिल रही है। मंदिरों और घरों में पूजा-पाठ चल रहा है। कोई नए घर में गृह प्रवेश कर रहा है तो कोई हवन-यज्ञ कर रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में शादियां भी होती हैं। ऐसे में शादी वाले घरों में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ज्वेलरी शोरूम से लेकर छोटी सुनार की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कोई गाड़ी तो कोई नया फोन खरीद रहा है। खुशी के इस मौके पर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों या रिश्तेदारों को आप शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए टॉप 7 Akshaya Tritiya Images लेकर आए हैं। इन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या फिर अपने स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं।
हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाते हैं।
इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे शुभ और मांगलिक काम किए जा सकते हैं।
इस साल की अक्षय तृतीया काफी खास है, क्योंकि कई तरह के योग का निर्माण हो रहा है।
इस शुभ योगों में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति हो सकती है।
खुशी के इस मौके पर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों या रिश्तेदारों को आप शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
इस तरह के बधाई संदेश को आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या फिर अपने स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं।
