Coconut Oil: नारियल तेल का इस्तेमाल हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। चाहे बाल में तेल लगाना हो या फिर शरीर में खुजली हो रही हो लोग नारियल के तेल का ही इस्तेमाल (Coconut Oil Benefits) करते हैं। नारियल तेल में फैट के हेल्दी कण होते हैं जो कि बाल और स्किन समेत कई समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसे लोग खाने से लेकर घर की कई चीजों की सफाई के लिए भी इस्तेमाल करते आए हैं। इसके अलावा ये तेल स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाने के साथ इसे हेल्दी रखने में भी मददगार है। तो आइए जानते हैं नारियल के 5 ऐसे प्रयोग के बारे में जिनके बारें में लोगों के पास जानकारी नहीं है।
नारियल तेल के 5 इस्तेमाल-Top 5 ways to use coconut oil
पीले दांतों के लिए नारियल तेल और हल्दी-Coconut oil with turmeric for teeth
अगर आपके दांत पीले पड़ रहे हैं तो आप हफ्ते में दो बार नारियल तेल और हल्दी मिलाकर दांतों की सफाई करें। आपको करना ये है कि चुटकी भर हल्दी में नारियल तेल मिलाएं और फिर ब्रश में लगाकर इससे दांतों को स्क्रूब करें। हफ्ते में 2 बार ये काम करें और आपको अपने आप फायदे नजर आएंगे।
डार्क सर्कल हटाने के लिए कॉफी और नारियल तेल-Coconut oil and coffee for dark circles
डार्क सर्कल हटाने के लिए कॉफी और नारियल तेल का इस्तेमाल कई प्रकार से फायदेमंद है। तो आपको करना ये है कि नारियल तेल लें और इसमें थोड़ा कॉफी पाउडर मिला लें। अब हर रात सोने से पहले 2 मिनट तक इसे आंखों के आस-पास लगाकर मसाज करें। आप इसका असर देखेंगे। इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा और डार्क सर्कल हटाने में मदद मिलेगी।
गुलाबी होंठों के लिए चीनी और नारियल तेल-Coconut oil and sugar for pink lips
गुलाबी होंठों के लिए नारियल तेल का ये इस्तेमाल काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। तो आपको करना ये है कि 1 चम्मच नारियल तेल में थोड़ा चीनी मिला लें और फिर इससे होंठों को स्क्रब करें। इससे होंठों के ऊपर डेड सेल्स की सफाई होती है, होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं और फिर गुलाबी होंठ पाने में मदद मिलती है।
फटी एड़ियों के लिए एलोवेरा और नारियल तेल-Coconut oil and aloe vera for cracked heels
फटी एड़ियों के लिए आप एलोवेरा और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि 1 चम्मच एलोवेरा जेल में थोड़ा सा नारियल तेल मिला लें और फिर इसे अपनी एड़ियों में लगाएं। रोजाना रात में सोने से पहले ये काम करें। आप इसे डिब्बे में बनाकर भी रख सकते हैं और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी एड़ियां फटती नहीं है और इनकी हीलिंग होती है।
बाल बढ़ाने के लिए प्याज और नारियल तेल-Coconut oil and onion for cracked heels
बाल बढ़ाने के लिए प्याज और नारियल तेल का इस्तेमाल हमेशा से फायदेमंद माना गया है। तो आपको करना ये है कि प्याज का रस निकाल लें और फिर इसमें नारियल तेल मिला लें। दोनों को मिलाने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं। इससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, बाल तेजी से लंबे होते हैं और इनकी ग्रोथ बनी रहती है। तो इन 5 तरीके से आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।