Hot Trendy Deep V Neck Blouse: आज के समय ब्लाउज के कई डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं, खासकर V नेक ब्लाउज इस वक्त सबसे ज्यादा पॉपुलर है। पहनने के बाद यह ब्लाउज स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है और पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देता है। V नेक ब्लाउज को आप साड़ी, लहंगे या स्कर्ट के साथ भी आसानी से मैच कर सकती हैं। आप इसे अलग-अलग मौकों पर भी पहन सकती हैं।

आप नेट फैब्रिक से बने V नेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इस V नेक ब्लाउज पर बारीक जरी वर्क किया गया है। डीप बैक कट और शाइनी एम्ब्रॉयडरी लहंगे या पार्टीवियर साड़ी के साथ आप मैच कर सकती हैं।

फोटोः Pinterest

आप इस तरह के V नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इस तस्वीर में ग्रीन और गोल्डन बॉर्डर की खूबसूरत कढ़ाई में यह ब्लाउज ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। यह V नेक ब्लाउज साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट लगेगा।

फोटोः Pinterest

आप बेज कलर वाले V नेक ब्लाउज पर भी विचार कर सकती हैं। इस ब्लाउज में मोती और कढ़ाई से फ्लोरल डिजाइन किया गया है। इसका डीप V नेक स्टाइल इसे बेहद आकर्षक बनाता है। यह ब्लाउज साड़ी या स्कर्ट के साथ परफेक्ट रहेगा। इसको आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

फोटोः Pinterest

आप गहरे नारंगी और गोल्डन जरी वर्क वाला V नेक ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। हाफ स्लीव और ग्रीन बॉर्डर से सजे इस ब्लाउज को आप फ्लोरल कढ़ाई वाली स्कर्ट के साथ आप पहन सकती हैं।

फोटोः Pinterest

सावन में हरी साड़ियों के साथ जबरदस्त लुक देंगे ये ग्लास बैंगल्स, लेटेस्ट डिजाइन देख कई लोग पूछेंगे दुकान का नाम

आप डीप V नेक डिजाइन वाला रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। इस ब्लाउज को नेट फैब्रिक से बनाया गया है। इसका गोल्डन बॉर्डर लुक को और भी ग्लैमरस बनाता है। पार्टी या फेस्टिव मौकों के लिए यह ब्लाउज साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट चॉइस है।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest

सावन के पहले सोमवार से लेकर हरियाली तीज तक… इन टॉप ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन से अपने हाथों को दें स्टाइलिश लुक