Jaisalmer – The Golden City: राजस्थान के स्वर्ण नगरी (Golden City) नाम से मशहूर जैसलमेर (Jaisalmer) एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाला शहर है। यहां घूमना हमेशा रोमांच से भरा होता है। सुनहरे रेगिस्तान के बीच बसा जैसलमेर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। गर्मी में यहां पर ताममान जितना लोगों को सताता है। इससे उलट सर्दी के मौसम में लोग जैसलमेर घूमने दूर-दूर से आते हैं।
जैसलमेर को गोल्डन सिटी के नाम से क्यों जाना जाता है? Which Indian city is known as the Golden city
जैसलमेर की पहचान गोल्डन सिटी यानी सोनार किला के नाम से भी होता है। दरअसल, जैसलमेर के भवन और किले पीले बलुआ पत्थरों से बने हुए हैं, जो सूर्य की रोशनी में सोने जैसे चमकते हैं। थार-रेगिस्तान के बीच स्थित जैसलमेर अपनी वास्तुकला, किलों और रेगिस्तानी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। सूर्य की रोशनी में सोने जैसे चमकने वाले किलों को सूर्यास्त के समय देखना काफी सुखद और बेमिसाल होता है।
जैसलमेर के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है? Best Time to Visit Jaisalmer
जैसलमेर तो वैसे सर्दियों के महीने में जाना सबसे बेस्ट होता है। हालांकि, अगर आप जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच जैसलमेर जा सकते हैं। इस समय यहां का तापमान काफी सुहाना होता है। 10-27 डिग्री सेल्सियस में रेगिस्तानी शहर में दूर-दूर से सैलानी आते हैं।
जैसलमेर के लिए कितने दिन पर्याप्त हैंः How many days are sufficient for a Jaisalmer tour?
जैसलमेर की यात्रा करने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो आप कम से कम दो दिन का समय निकाल कर आ सकते हैं। हालांकि, यहां पर घूमने के लिए इतने जगह हैं कि दो दिन ही कम पड़ सकता है। यहां पर ऐतिहासिक स्मारकों से लेकर कीलों और सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आसानी से लुफ्त उठा सकते हैं। सिर्फ दो ही दिन में आप अपने साथ कुछ बेहतरीन यादें बना सकते हैं।
जैसलमेर में देखने लायक क्या चीजें हैं? Best Places to Visit in Jaisalmer
जैसलमेर का किला: JAISALMER FORT, Rajasthan
थार के सुनहरे रेगिस्तान में बसा जैसलमेर के किले को सोनार किला यानी स्वर्ण किला के नाम से भी जाना जाता है। यहां से डूबते हुए सूरज को देखना काफी रोमांच भरा होता है। मालूम हो कि किले का निर्माण स्थानीय कारीगरों द्वारा राजघरानों की क्लासिक शैली में किया गया है। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। जैसलमेर का किला विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है।
नथमल जी की हवेली जैसलमेर (NATHMAL JI KI HAVELI)
जैसलमेर में आप नथमल जी की हवेली जा सकते हैं। यह घूमने के लिए काफी बेस्ट जगह है। नथमल जी की हवेली जैसलमेर की सबसे भव्य और खूबसूरत हवेलियों में से एक है। यह अपनी जटिल नक्काशी, कला और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इस किले को 19वीं सदी में बनाया गया था।
डेजर्ट नेशनल पार्क (DESERT NATIONAL PARK)
राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में फैला डेजर्ट नेशनल पार्क अपनी रेगिस्तान की जैव विविधताओं के लिए फेमस है। 3 हजार से अधिक वर्ग किलोमीटर में फैला डेजर्ट नेशनल पार्क में कई तरह के पशु और पक्षी रहते हैं। यहां पर आप रेत के टीले और चट्टानी इलाकों के अद्भुत नजारे देख सकते हैं।
अगर आप कश्मीर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं।