Honey for Face: समय के साथ त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं और कई बार इन समस्याओं के लिए शहद नेचुरल तरीके से काम करता है। शहद एंटीबैक्टीरिल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और त्वचा के पोर्स को साफ करने में मददगार है। ये स्किन की सफाई के साथ इसके टैक्सचर को सही करने में मददगार है। इसके अलावा त्वचा के लिए शहद एक कारगर ह्यूमेक्टेंट और मॉइस्चराइजर की तरह है जो कि स्किन को हाइड्रेट (Honey uses benefits in hindi) करने में मददगार है। इसके अलावा त्वचा की अलग-अलग स्थिति में आप शहद का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो जानते हैं शहद से जुड़े ऐसे ही 10 सवालों के जवाब।

Honey for Face से जुड़े 10 सवालों के जवाब

घर का बना शहद का फेस मास्क कैसे बनाएं-Honey face mask recipe for face

शहद का फेस मास्क सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके लिए आपको करना ये है कि आप शहद में थोड़ा सा दही और एलोवेरा (aloe vera curd and honey for face) मिला लें। फिर इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं जो कि स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है। ये त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ एंटी एक्ने फेस मास्क की तरह भी काम करता है। इसके अलावा शहद का ये फेस मास्क उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनकी स्किन सेंसिटिव है और लाल हो जाती है। ऐसे लोग भी अपने चेहरे पर शहद से बना ये फेस मास्क लगा सकते हैं।

काले धब्बे हटाने के लिए शहद का उपयोग कैसे करें-Honey for dark spots on face

काले धब्बे हटाने के लिए आप शहद का उपयोग (Can honey remove dark spots) कर सकते हैं। ये डेड स्किन सेल्स को साफ करने के साथ चेहरे में कोलेजन की मात्रा बढ़ता है जिससे स्किन की हीलिंग में मदद मिलती है। इसके अलावा शहद आपके स्किन पोर्स को भरने का भी काम करते हैं जिससे काले धब्बों में कमी आती है। तो काले धब्बे हटाने के लिए शहद को नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे काले धब्बे हटाने में मदद मिलती है।

स्किन व्हाइटनिंग के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें-Aloe vera and honey for skin whitening?

स्किन व्हाइटनिंग के लिए शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। तो आपको करना ये है कि शहद में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें और फिर थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद आपको करना ये है आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ कर लें।

रात को चेहरे पर शहद लगाने के फायदे-benefits of honey on face overnight

रात को चेहरे पर शहद लगाने के फायदे हैं पर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इसे लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, शहद में कुछ बायोएक्टिव गुण होते हैं जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने के साथ स्किन को भी हेल्दी रखते हैं। लेकिन, यही बायोएक्टिव गुण सेंसिटिव स्किन वालों के लिए रिएक्टेंट की तरह काम करते हैं और त्वचा की बनावट को नुकसान पहुंचाते हैं।

एलोवेरा और शहद लगाने से क्या होता है-Aloevera and honey for face

एलोवेरा और शहद दोनों का इस्तेमाल, स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। जिन लोगों को ड्राई स्किन की समस्या है उन लोगों के लिए एलोवेरा और शहद दोनों ही बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं। ये फटी हुई स्किन के लिए सबसे कारगर उपाय है। इसके अलावा आप बॉडी मॉइस्चराइजर के रूप में भी एलोवेरा और शहद का इस्तेमास कर सकते हैं। आप इन दोनों को मिलाकर लगा सकते हैं और फिर ठंडे पानी से स्किन साफ कर सकते हैं।

चेहरे पर नींबू और शहद लगाने के फायदे-honey and lemon on face

नींबू और शहद, दोनों ही सनबर्न, दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को कम करने में मददगार है। नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो कि एक्टिव क्लींनजर की तरह काम करते हैं। इन दोनों का इस्तेमाल चेहरे की इन समस्याओं को कम करने में मददगार है। ये दोनों ही त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने के साथ स्किन को अंदर से साफ कर सकते हैं।

दूध और शहद को चेहरे पर कैसे लगाएं-How to apply honey and milk on face

दूध और शहद को चेहरे पर लगाने का सबसे कारगर तरीका ये है कि अगर आप क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं तो दूध और शहद दोनों को मिलाएं और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। कुछ देर छोड़ दें और फिर 10 मिनट बाद गुलाब जल की मदद से चेहरा साफ कर लें। इसके अलावा आप दूध में शहद और बेसन मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। ये त्वचा की तमाम समस्याओं को कम करने में मददगार है।

चेहरे पर कितने मिनट तक शहद रखना चाहिए-How long to put honey on face

त्वचा पर 10 या 15 मिनट तक शहद लगाना बेहद फायदेमंद है, लेकिन रात भर चेहरे पर शहद लगा रहने देने से यह अपना जादू दिखाने के लिए ज़्यादा समय देता है। यह प्राकृतिक नमी अवरोध का समर्थन करके सभी प्रकार की त्वचा को संतुलित करने में मदद करता है और यह मुँहासे वाली, समस्या ग्रस्त त्वचा के लिए एक सौम्य और प्रभावी उपचार है।

क्या चेहरे पर रोज शहद लगाना चाहिए-Can I rub honey on my face every day?

चेहरे पर रोज शहद नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, शहद बायोएक्टिव कंपाउंड है जिसका रोज चेहरे पर लगाना स्किन सेंसिटिविटी को ट्रिगर कर सकता है। इसके अलावा ये चेहरे के नेचुरल पीएच को डिसबैलेंस कर सकता है जिससे स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। तो इसलिए रोज शहद न लगाएं। आप इसे हफ्ते में 2से 3 बार लगाएं पर रेगुलर इसे इस्तेमाल करने से बचें। तो इस प्रकार से शहद आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। जानते हैं आगे Hair Color को लंबे समय तक कैसे टिकाएं? जानें बेहद काम के ये 7 टिप्स