Tomato for tan removal: आपने नोटिस किया होगा कि शरीर के कुछ हिस्सों में पिग्मेंटेशन बाकी हिस्सों की तुलना ज्यादा होती है। जैसे कि आपकी कोहनी में आपको बाकी अंगों की तुलना ज्यादा कालापन नजर आएगा। इसी तरह से टखने और घुटने में भी आपको ज्यादा कालापन देखने को मिल सकता है। दरअसल, ये इस हिस्से में डेड सेल्स के ज्यादा जमा होने की वजह से होता है। साथ ही इन हिस्सों में ज्वाइंट्स होने की वजह से नमी और पसीना भी ज्यादा ठहरने लगता है जिस वजह से ये हिस्से काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप टमाटर से डी टैन बनाकर इस्तेमाल (home remedies for dark knees elbows and ankles in hindi) कर सकते हैं जो कि इन तीनों हिस्सों को आसानी से चमका सकता है।
टमाटर से D-Tan Pack कैसे बनाएं?
सामग्री
टमाटर
कॉफी
चावल का आटा
दही
नींबू
बनाने का तरीका
टमाटर से डी टैन पैक बनाने के लिए पहले इसे पीसकर पल्प बना लें। इसके बाद इसमें कॉफी मिलाएं और चावल का आटा मिलाएं। इसके बाद इसमें दही और नींबू का रस मिलाएं। सबको मिलाने के बाद जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसे कोहनी पर लगाएं। साथ ही जिन हिस्सों में कालापन नजर आ रहा हो जैसे टखना और घुटना इन सब पर इसे लगा लें। 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। ध्यान रखें कि जब ये सूख जाए तभी आपको इसे निकालना है। तो जब ये सूखता नजर आए तो गुलाब जल से स्क्रब करते हुए साफ करें। फिर एक कपड़े से पोंछ लें और आप पाएंगे कि स्किन साफ और चमकती हुई नजर आएगी।
क्या टमाटर तुरंत टैन हटा सकता है-Does tomato remove tan?
टमाटर में फ्लेवोनोइड्स (flavonoids) और पेक्टिन (pectin) होते हैं जो एक्सफोलिएशन में सहायता करते हैं और त्वचा की बनावट में सुधार करते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट डेड सेल्स का सफाया करते हैं। इसके अलावा टमाटर इसलिए भी इस काम में मददगार है क्योंकि टमाटर में विटामिन सी और लाइकोपीन होता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों से लड़ने में सक्रिय होते हैं। इससे एजिंग के लक्षणों को कम आती है।
इसके अलावा टमाटर में हाइड्रेटिंग गुण है जो स्किन में ड्राइनेस को कम करने में मददगार है। इतना ही नहीं गर्मियों में इसका इस्तेमाल सनबर्न को कम करता है और एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।