सर्दी के मौसम में फटे होंठ बेहद परेशान करते हैं। इस मौसम में सर्द हवाएं होंठों को ड्राई कर देती हैं साथ ही उनका रंग भी काला कर देती हैं। इस मौसम में फटे होंठों की वजह से खाना पीना तक दूभर हो जाता है। फटे होंठों की वजह से जो भी खाएं होंठों पर मिर्ची और जलन होने लगती है। इस मौसम में होंठों पर बार-बार जीभ फेरने पर होंठों की ड्राईनेस और भी ज्यादा बढ़ने लगती है। लम्बे समय तक होंठों का उपचार नहीं करें तो होंठों की स्किन बाहर निकलने लगती है और होंठों से खून निकलने लगता है।
सर्द मौसम में आप भी फटे होंठों से परेशान हैं तो आप कुछ नेचुरल ऑयल से होंठों की मसाज करें। कुछ ऑयल से होंठों की मसाज करने से होंठों की ड्राईनेस दूर होगी और होंठ सॉफ्ट और गुलाब की पंखुड़ी की तरह दिखेंगे। आइए जानते हैं कि सर्दी में कौन से तेल से होंठों की मसाज करें।
बादाम का तेल लगाएं
बादाम का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इस तेल से होंठों की मसाज करने से ड्राईनेस दूर होती है और होंठ सॉफ्ट बनते हैं। बादाम के तेल में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन ई,विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं जो होंठो की स्किन को रिपेयर करते हैं और होंठों को हेल्दी बनाते हैं। दिन में दो बार बादाम के तेल से मसाज करें बेहतरीन मॉइस्चराइज़र की तरह असर करेगा। इसका इस्तेमाल करने से होंठों का रंग गुलाबी दिखेगा।
होंठों पर घी लगाएं ड्राईनेस दूर होगी
फटे होंठों से परेशान हैं तो आप होंठों पर घी लगाएं। घी में मौजूद विटामिन की बात करें तो इसमें विटामिन ए और विटामिन ई मौजूद होता है जो स्किन पर ग्लो लाता है। एंटी एजिंग गुणों से भरपूर घी का इस्तेमाल होंठों पर करने से होंठों की फटी स्किन स्मूथ और सॉफ्ट बनती है। घी होंठों का नेचुरल इलाज है जिसका इस्तेमाल होंठों पर करने से फटे होंठ ठीक हो जाते हैं।
लेमन ऑयल से करें होंठों की मसाज
नींबू विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है जो स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। नींबू एक नैचुरल एस्ट्रिंजेंट भी है, जो डेड स्किन सेल्स को साफ करता है। इसका इस्तेमाल होंठों पर करने से होंठों का कालापन दूर होता है और होंठों की डेड स्किन बाहर निकलेगी और होंठों की रंगत में निखार आएगा।
जैतून के तेल से करें मसाज
औषधीय गुणों से भरपूर जैतून का तेल होंठों की ड्राईनेस दूर करने में बेहद असरदार साबित होता है। जैतून के तेल में विटामिन A,D,E और K होता है जो स्किन को अंदर से पोषण देता है। इसका इस्तेमाल होंठों पर करने से होंठों की ड्राईनेस दूर होती है।
