Air Purifying Plants: प्रदूषण लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। तापमान में गिरावट और कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। सीपीसीबी डेटा के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कम तापमान और हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषक तत्व सतह के पास जमा हो जाते हैं और दूर नहीं छंट पाते हैं।
ऐसे में लोग सोचते हैं कि कम से कम घर में तो उन्हें शुद्ध हवा मिल पाए। इसलिए बहुत सारे लोग घर में एयर प्यूरीफायर लगवा लेते हैं। अगर आपका बजट इतना नहीं है कि आप घर में इसे लगवा पाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जो हवा को शुद्ध करते हैं और गुणवत्ता को सुधारने में मदद करते हैं।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट घर की हवा में मौजूद खराब रसायनों को हटाने में मदद करता है। इस लगाने से घर की हवा शुद्ध होने लगती है। इसको आसानी से घर के अंदर लगाया जा सकता है। इस पौधे को आप सजावटी के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसका देखभाल करना भी काफी आसान होता है।
पीस लिली का पौधा
नासा के रिसर्च के मुताबिक पीस लिली (Peace Lily) का पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को हटाने का काम करता है। यह घर की हवा को साफ करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। यह देखने में भी काफी खूबसूरत होता है, जिसमें सफेद-सफेद फूल खिलता है। यह पौधा हवा को प्यूरिफाई करने के साथ-साथ घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है।
ऐरेका पाम
ऐरेका पाम को घर पर आसानी से लगाया जा सकता है। यह पौधा अपने हरे-भरे पत्तों और वायु शुद्ध करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। इस पौधे को आप सजावट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
