Relationship Tips: कहा जाता है कि जहां प्यार है वहां लड़ाई-झगड़ा भी है। हालांकि, कई बार छोटी-छोटी लड़ाइयां महंगी पड़ती है और झगड़े में लोग एक दूसरे को कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे बात ब्रेकअप तक आ पहुंचती है।
वैसे भी आज के समय में रिलेशनशिप को निभाना काफी मुश्किल हो गया है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने पार्टनर के लिए समय नहीं है। ऐसे में हम इस लेख में जानेंगे कि अपने पार्टनर से लड़ाई और नोकझोंक के बीच एक दूसरे को क्या नहीं बोलना चाहिए।
कभी भी न कहें पार्टनर को छोड़ने की बात
कहा जाता है कि प्यार के साथ-साथ लड़ाई और नोकझोंक बोनस में मिलता है। हालांकि, कुछ लोग नोकझोंक के बाद बड़े पैमाने पर लड़ाई-झगड़ा कर लेते हैं और कुछ ही समय के बाद प्यार में समझौता करने लगते हैं। प्यार में तकरार के बाद कभी भी एक दूसरे को छोड़ने की बात नहीं करना चाहिए। इस सिचुएशन में भी एक दूसरे का हाथ थामे रहना चाहिए।
कभी भी न गिनाए एक दूसरे की कमियां
महिला हो या पुरुष किसी भी स्थिति में एक दूसरे की कमियों को नहीं गिनाना चाहिए। एक दूसरे की कमियों को गिनाने से रिश्ते की डोर और भी कमजोर होती है। सिर्फ कुछ ही लोग होते हैं, जो अपनी कमियों को स्वीकार कर पाते हैं। पार्टनर के बीच अगर झगड़ा हुआ है तो एक दूसरे को कभी भी कमियां नहीं गिनानी चाहिए।
सुलह में न करें जल्दबाजी
लड़ाई और नोकझोंक के बीच सुलह की जल्दबाजी बिल्कुल ही नहीं करनी चाहिए। अगर पार्टनर से किसी भी गंभीर बात पर चर्चा हो रही है तो उसको दूसरे को उतने ही गंभीर से सुनना चाहिए। इस समय आपका पार्टनर अपने दिल की बात को आसानी से बोल सकता है और जब दिल की बात पूरी तरह से बोल देगा तो उसका दिमाग ठंडा हो जाएगा। इस अवस्था में एक दूसरे को सुनना काफी जरूरी होता है। लड़ाई-झगड़े में और उसके बाद कभी भी एक दूसरे को ताना नहीं मारना चाहिए।