सर्दी में ठंडी हवाएं स्किन को रूखा और बेजान बना देती हैं। सर्द मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए लोग तरह-तरह की कैमिकल बेस क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं ताकि स्किन में नमी बरकरार रहे। कैमिकल बेस क्रीम और लोशन स्किन पर जब तक टिके रहते हैं तभी तक स्किन का बचाव करते हैं। ऐसे में स्किन पर पानी पड़ने से स्किन दोबारा से रूखी और डल पड़ने लगती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लोगों को होती है। इस तरह की स्किन पर किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। इस स्किन पर एलर्जी और सूजन का खतरा ज्यादा रहता है।

आपकी स्किन भी सेंसिटिव और ड्राई है और आप भी कैमिकल बेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से डरती हैं तो कुछ नेचुरल नुस्खों को अपनाएं। सेंसिटिव स्किन की केयर करने के लिए घरेलू नुस्खें बेहद असरदार साबित होते हैं। घरेलू नुस्खें स्किन को हाईड्रेट करते हैं, साथ ही स्किन पर उनका कोई साइड इफेक्ट होने का भी डर नहीं रहता।

सर्दियों में सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के लिए आप घर में ही नेचुरल मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती है। नेचुरल मॉइश्चराइजर स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता साथ ही स्किन की केयर भी करता है। सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए आप घर में शिया बटर, गुलाब के अर्क और बेबी ऑयल का इस्तेमाल करके मॉइश्चराइजर को तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे करें घर में इसे तैयार।

मॉइश्चराइजर बनाने के लिए सामग्री

शिया बटर, गुलाब का अर्क, बेबी ऑयल

नेचुरल मॉइश्चराइजर बनाने की विधि:

सेंसिटिव स्किन के लिए मॉइस्चराइजर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन को गैस पर हल्की आंच पर रखें और उसमें शीया बटर डालकर उसे मेल्ट करें। इस बटर में दो चम्मच बेबी ऑयल डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब बर्तन को गैसे से उतार लें और उसे ठंडा कर लें। इस पेस्ट में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं आपका मॉइश्चराइजर तैयार है। इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल आप चेहरे से लेकर गर्दन तक कर सकते हैं। सर्दी में इस नेचुरल मॉइश्चराइजर को लगाने से स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और स्किन की ड्राईनेस भी दूर होगी।