Fitkari benefits for hair: खराब लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से आज के समय में लोगों के बाल जल्दी ही सफेद होने लगते हैं। पहले बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र का संकेत माना जाता था वहीं, अब युवाओं में भी सफेद बाल आम हो चुके हैं। बालों को काला बनाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल्स और हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें मौजूद केमिकल्स के कारण बाल कमजोर होने के साथ-साथ डैमेज भी होते हैं। वहीं, बालों को काला और मजबूत रखने के लिए कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी में से एक है फिटकरी जो बालों को काला बनाए रखने में मदद करती है।
बालों के लिए फिटकरी है फायदेमंद: आमतौर पर फिटकरी का इस्तेमाल लोग शेविंग के बाद करते हैं। हालांकि, इसके कई और गुण भी होते हैं जिनमें से एक है बालों को मजबूती प्रदान करना। बालों की गंदगी हटाने से लेकर हेयरफॉल की समस्या तक को इसके उपयोग से दूर किया जा सकता है। साथ ही साथ, ये बालों को काला बनाए रखने में भी कारगर है। फिटकरी में मौजूद मैग्नीशियम सल्फेट शरीर में 300 महत्वपूर्ण एंजाइम्स को रेगुलेट करता है जिससे बाल काले और चमकदार बने रहते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल: एलम यानि कि फिटकरी के एक छोटे टुकड़े को अच्छे से पीस लें और इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से 15 दिनों में ही आपके सफेद बाल दोबारा काले हो जाएंगे।
फिटकरी के दूसरे फायदे: फिटकरी के इस्तेमाल से लोगों को कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, 1 गिलास गर्म पानी में 1 ग्राम फिटकरी और चुटकी भर सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करने से सांस की बदबू से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, इसे पीना नहीं चाहिए क्योंकि उससे आपका सिर चकरा सकता है। इसके अलावा, फिटकरी एक एंटी-एजिंग प्रॉडक्ट भी है। इससे चेहरे पर झुर्रियां जल्दी नहीं आएंगी, साथ ही ये मुंहासों को भी चेहरे पर आने से रोकने में सक्षम है।