उम्र बढ़ने के साथ-साथ बॉडी से लेकर स्किन तक में बदलाव आते हैं। बढ़ती उम्र का असर स्किन पर सबसे पहले दिखने लगता है। उम्र बढ़ने पर स्किन पर झुर्रियां दिखने लगती है,स्किन बेजान और ड्राई दिखती है। लेकिन आजकल चेहरे पर ये झुर्रियां और बुढ़ापा उम्र से पहले भी लोगों का सुकून छीनने लगी हैं। खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल,तनाव, सूरज की रोशनी के अधिक संपर्क में रहने से,सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करने से,धूम्रपान करने से, हेल्दी व बैलेंस डाइट के अभाव की वजह से लोगों के चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां दिखने लगती है। चेहरे पर दिखने वाली ये झुर्रियां लोगों को कम उम्र में ही उम्रदराज़ जाहिर करती हैं।
स्किन एजिंग को कंट्रोल करने के लिए डाइट में सुधार करें,समय पर सोए,स्किन को धूप से बचाएं और हर्बल पैक का इस्तेमाल करें। हर्बल पैक का इस्तेमाल करने से स्किन को जवान और खूबसूरत बनाया जा सकता है। हर्बल पैक से मतलब तुलसी के पौधे है। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी का पौधा स्किन एजिंग को कंट्रोल करेगा और स्किन को हेल्दी रखेगा।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए तुलसी बेहद असरदार साबित होती है। तुलसी का सेवन स्किन को इंफेक्शन से बचाता है। स्किन पर होने वाले मुहांसों को दूर करता है और स्किन को टोन करता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन एजिंग को कंट्रोल किया जा सकता है।
आप की स्किन भी समय से पहले बूढ़ी हो रही है तो आप इस औषधीय पौधे के पैक का इस्तेमाल करें। औषधीय पौधे तुलसी के पत्तों में कई प्रकार के अलग-अलग एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं,जो उम्र से पहले स्किन में हो रहे डैमेज को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन की एजिंग को कंट्रोल करने के लिए आप कैसे तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें।
इस तरह करें तुलसी का इस्तेमाल एजिंग होगी कंट्रोल:
तुलसी के पत्तों को लें और उसे पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा बेसन और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। तीनों चीज़ों को अच्छे से मिक्स करके उसका पैक तैयार करें। इस तैयार पैक को चेहरा वॉश करके चेहरे पर लगाएं। ये पैक आपकी स्किन में निखार लाएगा और स्किन को हेल्दी रखेगा। इस पैक का इस्तेमाल करने से एजिंग कंट्रोल रहेगी और स्किन में निखार आएगा।