Happy Diwali 2019 gifts, cards, coupon, date, day, celebrations, candles, lights: इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। दिवाली का पहला दिन धनतेरस होता है जो हिंदुओं के लिए नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत का संकेत देता है। इस पर्व को लोग बेहद धूम-धाम से मनाते हैं। महीनों पहले से घरों की सफाई शुरु हो जाती है। लोग लाइट्स और कैंडल्स से घर को जगमगाते हैं। साथ ही दिवाली के मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स भी देते हैं। गिफ्ट्स के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग Amazon, Myntra, Flipkart जैसी वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर आपको गिफ्ट्स के बहुत सारे ऑपशन मिलेंगे। तो देर ना करें और जल्दी गिफ्ट्स ऑर्डर करें।
गणेश विद दीया हैंपर: इस दिवाली आप अपनों को गणेश विद दीया हैंपर दे सकते हैं। दोनों ही ऐसी चीजें हैं जिसका वह दिवाली पर इस्तेमाल कर लेंगे। साथ ही भगवान की मूर्ती देकर आप उन्हें खुशी भी देंगे। यह गिफ्ट मिट्टी का बना हुआ होता है।
दिवाली गिफ्ट कार्ड: Amazon, Myntra की वेबसाइट पर आपको गिफ्ट कार्ड मिलते हैं। इस दिवाली आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये भी दे सकते हैं। गिफ्ट कार्ड से आपके अपने जो चाहे वो खरीद सकते हैं। ये बहुत उपयोगी गिफ्ट है।
सिल्वर पूजा थाली: गिफ्ट देने से पहले हर कोई सोचता है कि कुछ ऐसी चीज दी जाए जिसका इस्तेमाल किया जा सके। इसलिए यह सिल्वर पूजा थाली एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस थाली में आप सिल्वर लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ती और दीया भी शामिल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल पूजा करने में आसानी से आ जाएगा।
चॉकलेट बॉक्स: जिन लोगों को चॉकलेट बेहद पसंद है आप उन्हें चॉकलेट बॉक्स दे सकते हैं। यह भी आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। इसे देखकर आपके अपनों के चेहरे पर एक मुस्कुराहट आ जाएगी। चॉकलेट स्वाद के साथ-साथ जिंदगी में भी मिठास ले आएगी। साथ ही रिश्ते में भी मिठास लाएगी।
