दूसरों के सामने अपने बॉस से बात करना एक तरह के पब्लिक टेस्ट जैसा होता है। इससे पता लगता है कि अपने सीनियर से बात करते समय आप कितने पेशेवर और सभ्य हैं। बॉस को दिए जाने वाले जवाब से ही लोग आपको बारे में धारणाएं बनाते हैं। बॉस से बात करते वक्त आपका रवैया हमेशा पेशेवर होना चाहिए, भले ही बॉस आपका कितना ही करीबी दोस्त क्यों न हो। हम यहां पांच ऐसी बात बता रहे हैं जो आपको अपने बॉस से कभी नहीं कहनी चाहिए।

1. यह काम नहीं हो सकता-
अगर आपका आपका बॉस कुछ करने को कहता है तो आपको कभी भी ‘ना’ नहीं कहना चाहिये। अगर आपको पास पहले से ही काम है और बॉस और काम दे देता है तो आपको बॉस से पूछ लेना चाहिये कि कौन सा काम पहले खत्म करना है। अगर बॉस समझदार है तो वो जरूर आपकी मदद करेगा।

2. इसमें मेरी गलती नहीं थी-
किसी भी ऑफिस में कर्मचारियों को एक टीम के रुप में देखा जाता है, लेकिन अपनी गलती को छुपाकर टीम के किसी दूसरे शख्स को उसके लिए जिम्मेदार ठहराना भी गलत है। ऐसा करने से आप एक या दो बार तो बच जाएंगे, मगर हर बार नहीं। अपनी गलती स्वीकार करने से लोगों का आपके ऊपर भरोसा बढ़ता है।

3. मुझसे यह करने के लिए नहीं कहा था-

आपको समय से आपका काम खत्म करके अगला काम शुरू कर देना चाहिए। आपको ऐसी सिचुएशन पैदा नहीं होने देनी चाहिए जब आपको कहकर काम कराया जाए। अगर आप बॉस से ही काम मांगते रहेंगे तो इससे पता लगेगा कि आपको काम बताना पड़ता है तभी होता है।

Read Also: 10 लाख तक की इनकम पर ऐसे बचाएं पूरा टैक्‍स

4. यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है-
जैसे-जैसे कर्मचारी सीनियर पोस्ट पर जाता है, वैसे-वैसे उसकी जिम्मेदारियों में भी इजाफा होता जाता है। मुश्किल घड़ी या ज्यादा काम की स्थिति में हर किसी को अपनी जूनियर की राय की जरूरत होती है। अगर आपका बॉस ऐसे समय में आपसे कुछ जानना चाहे या किसी तरह की मदद चाहे, तो यह कहने से बचें कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं या यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है।

Read Also: इन्‍कम टैक्‍स, सर्विस टैक्‍स हटाओ, ये नए टैक्‍स लगाओ; आ जाएंगे अच्‍छे दिन!

5. अभी मैं बिजी हूं-
बॉस से कभी भी यह ना कहें कि मैं यह नहीं कर सकता, क्योंकि अभी मैं बिजी हूं। अगर आप सच में बेहद बिजी हैं, तो उन्हें अपने व्यस्त होने का कारण बता दें या कहें कि इस काम को करने में इतना समय लग सकता है। इससे बॉस को आपका जवाब बुरा नहीं लगेगा और हो सकता है कि फिर वे उस काम को किसी दूसरे व्यक्ति से करा लें।