अक्टूबर और नवंबर के महीने में त्योहारों का सिलसिला शुरु हो जाता है। दिवाली का त्योहार आने को है और इस मौके पर सबसे ज्यादा व्यस्त अगर कोई है तो वे गृहणियां हैं। समान की खरीदारी से लेकर घर की साफ-सफाई और सजावट महिलाओं के ही जिम्मे होती है। अगर आप भी इस बाद दिवाली के मौके पर घर की साज-सज्जा को लेकर चिंता में है तो परेशान ना हों। हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप घर की सजावट अच्छी तरह से कर पाएंगी और आप पर काम का ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा।

1.लिस्ट तैयार करें- दिवाली पर आपको क्या-क्या करना है? क्या कुछ नया खरीदना है? कौनसे नए डिजाइन तैयार करने हैं? कैसी सजावट करनी हैं? आपको इन सभी चीजों की एक लिस्ट तैयार कर लें। इस लिस्ट के आधार पर आप दिवाली की शॉपिंग करें क्योंकि ऐसा करने से आपको सारे काम याद रहते हैं और गलती की गुंजाइश काफी कम हो जाती है।

2. बजट का रखें ख्याल- अपनी बज़ट की सीमा पहले ही निर्धारित कर लें। एक निश्चित बजट लेकर चलने से आप फिजूल खर्ची का शिकार नहीं होते हैं और बाद में आप पर पैसे खत्म होने का दबाव नहीं बनता है।

3. घर का रखें ख्याल- घर का रेनोवेशन चल रहा है तो हर काम को बारीकी से जांचें और परखें ताकि किसी भी तरह की गलती ना हों और ना ही कोई काम छूटे।

4.घर पर रखी चीजों से करें सजावट- घर की मरम्मत और साज-सज्जा में अगर आपका बज़ट बिगड़ रहा है तो बजट को संभालें। पुरानी रखी हुई चीजों को अच्छे से सजा कर घर की सजावट के लिए उनका इस्तेमाल फिर से कर सकते हैं। जैसे-पुरानी बनारसी साड़ियों का इस्तेमाल पर्दे बनानें में करें, साधारण दीपक को रंगों से सजाकर जलाएं। पुरानी चूडियों में मोमबत्ती रखकर जलाने से भी घर काफी खूबसूरत लगता है।

5. दीपक से करें रोशनी- चाइनीज बल्बों से रोशनी करने की बजाय दीपक से रोशनी करें। इससे घर खूबसूरत दिखता है साथ ही बिजली की भी बचत होती है। घर को सुंदर सजाने के लिए रंगोली भी बना सकती है। रंगोली बनाना आसान होता है और इसे बनाने से घर ज्यादा आकर्षित लगता है।