कोरोना काल में सबसे ज्यादा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। सभी स्कूल और कॉलेजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण छात्र ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। हालांकि, एक साधारण कक्षा में पढ़ाई का वातावरण बनाने के लिए शिक्षक अपनी पूरी ताकत लगा देता है। क्योंकि, एक अच्छा माहौल ही छात्रों की उत्पादक क्षमता और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

लेकिन जब बात ऑनलाइन क्लास की आती है तो पढ़ाई के लिए एक अच्छा माहौल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक के साथ-साथ माता-पिता पर भी आ जाती है। अगर आपके छोटे बच्चे घर में ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जो बच्चे के लिए घर में सीखने का माहौल बनाने में कारगर हैं।

-पढ़ाई के लिए एक खास जगह चुनें: अगर आपका बच्चा ऑनलाइन क्लास ले रहा है। तो उसकी पढ़ाई के लिए घर में एक स्टडी स्पॉट बनाएं। अपने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एक ऐसा स्थान निर्धारित करें, जहां बार-बार ध्यान ना भटके। घर का लिविंग रूम या ऐसी जगह जहां आप जूम मीटिंग करते हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे खराब जगह है।

ऐसे में आप बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐसी जगह चुन सकते हैं, जहां पर सूरज की सीधी रोशनी हो। अगर आपके पास ऐसी जगह नहीं है, तो आप हेलोजन बल्ब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बच्चे की आंखों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें की बच्चों की किताबें, हेडफोन, पानी, चार्जर और स्टेशनरी का सामान उनके पास ही हो।

-रोजाना लक्ष्य निर्धारित करें: अपने बच्चों को ऑनलाइन क्लास का महत्व और रोजाना लक्ष्य निर्धारित करना सिखाएं। इससे आपके बच्चे हमेशा मोटिवेटिड महसूस करेंगे और पढ़ाई में आना-कानी करना बंद कर देंगे। साथ ही अपने बच्चों को यह भी सिखाएं की अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए किस तरह रणनीति बनानी है।

-बच्चों को मस्ती करने दें: पढ़ाई के अलावा बच्चों का खेलना-कूदना भी काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि खेलने-कूदने के से उनका मानसिक और शारिरिक विकास होता है। साथ ही उनकी रचनात्मक क्षमता भी बढ़ती है। ऐसे में आप अपने बच्चों को म्यूजिक क्लास, डांस क्लास या फिर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी भेज सकते हैं।

-तकनीक के इस्तेमाल की सही शिक्षा दें: ऑनलाइन कक्षा के दौरान अपने बच्चे को तकनीक के इस्तेमाल की सही समझ दें। साथ ही अपने बच्चों को शिष्टाचार सिखाएं।

यूरेका द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां 3 से 12 साल तक की उम्र के बच्चे रोचक एक्टिविटीज, जैसे- कुकिंग, जुंबा, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, म्यूजिक, ड्रामा, कहानी, डांस, जादू और फिटनेस आदि के जरिये अपनी स्किल्स को निखार सकते हैं। और नई-नई चीजें सीख सकते हैं…