उम्र के बढ़ने का साथ ही चेहरे पर झुर्रियां भी दिखने लगती हैं। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जो बढ़ती उम्र का संकेत है। लेकिन, अगर कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने लगे तो यह बेहद ही चिंता की बात है। दरअसल, चेहरे पर झुर्रियां आने के कई कारण हो सकते हैं। आज की तनावभरी जिंदगी, बढ़ते प्रदूषण और केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी यह समस्या हो सकती है। हालांकि, घरेलू उपायों के जरिए झुर्रियों की इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
त्वचा पर झुर्रियां आने की वजह: अधिक तनाव के अलावा जो लोग ज्यादा मीठे का सेवन करते हैं, उनके चेहरे पर असमय झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इसके अलावा नींद ना पूरी होने के कारण, सिगरेट और शराब के अधिक सेवन से भी त्वचा पर झुर्रियां आ सकती हैं।
झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय:
मक्के या ज्वार का आटा और मलाई: इसके लिए मक्के और ज्वार के आटे को मलाई के साथ अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें। मक्के और ज्वार का आटा त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने में कारगर है। यह त्वचा में इलास्टिसिटी को भी बढ़ाता है। वहीं मलाई स्किन को मॉइश्चराइज करती है।
उड़द की दाल और दही: इसके लिए उड़द की दाल को पीस लें। एक चम्मच उड़द की दाल के पाउडर में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने दें। बाद में चेहरे को पानी से धो लें।
बेसन और हल्दी: हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। यह स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में 2 चुटकी हल्द और 5-6 जैतून के तेल की बूंदें मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर और अंडे की जर्दी: इसके लिए टमाटर के गूदे और अंडे की जर्दी को मिलाकर पेस्ट तैयर कर लें। इसमें दो बूंद नींबू का रस भी मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। बाद में साधारण पानी से त्वचा को धो लें।