मौसम बदलने के साथ ही स्किन केयर के तरीके भी बदल जाते हैं। बरसात के मौसम में तो त्वचा का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि, इस मौसम में नमी के कारण त्वचा चिपचिपी हो जाती है। इस मौसम में अगर महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल भी करती हैं तो वह भी त्वचा को चिपचिपा बना देता है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने में ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी काम नहीं आते। ऐसे में बारिश के मौसम में स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा की चिपचिपाहट की समस्या से छुटकारा दिलाने में घर में बने ये फेस पैक बेहद ही कारगर हैं।

केले का फेस पैक: स्वास्थ्य के साथ ही केला त्वचा और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह त्वचा से चिपचिपाहट को दूर करने के साथ ही उसे मुलायम और ग्लोइंग बनाता है। आप अलग-अलग तरीकों से केले का फेस पैक बना सकते हैं।

-पके केले को अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमें थोड़ा-सा शहद मिला लें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी-तरह से लगाएं। कुछ देर सूखाने के बाद नॉर्मल पानी से स्किन को धो लें।

-पके हुए केले को मैश कर लें। फिर पुदीने की कुछ पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 मिनट तक के लिए सूखने दें। सूखाने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।

अंडे का फेस पैक: जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, बरसात के मौसम में उन्हें खासी परेशानी होती है। ऐसे में आप अंडे से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे में मौजूद प्रोटीन स्किन को ग्लोइंग बना सकता है। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में थोड़ा-सा शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद त्वचा को नॉर्मल पानी से धो लें।

चंदन का फेस पैक: चंदन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को भी दूर करने में कारगर है। इसके लिए चंदन के पाउडर में थोड़ी-सी हल्दी और गुलाबजल मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें। बाद में सादे पानी से स्किन को धो लें।