सूट पहनने का शौक सबको होता है। एक शानदार सूट आप पर्सनैलिटी में निखार लाता है। लेकिन यह क्या एक महंगा सूट पहनने के बाद भी आपकी तारीफ न हो। आपको कॉम्पीमेंट्स न मिलें। इसके पीछे हो सकता है कि आपके सूट के साथ कोई समस्या हो। या आपने उसे सही से पहना न हो। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही पांच बारीक गलतियां, जो सूट पहनने के दौरान ज्यादातर लोग करते हैं।
# सूट में स्टाइल मारना हर किसी को पसंद है। लेकिन बैठने के दौरान स्टाइलबाजी थोड़ा संभल कर करें। मने जब भी बैठें तो अपने सूट की बटनें खोल लें। लोगों को यही गलती सबसे ज्यादा होती है। इससे आपके सूट की क्रीज भी खराब नहीं होगी।

# कपड़ों के रंग-डिजाइन संग एक चीज और जरूरी होती है। वह है फिटिंग। फिटिंग वाले सिंपल कपड़े भी लोगों के लुक में चार चांद लगा देते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आपके सूट की फिटिंग ठीक हो। सूट के अलावा शर्ट के कफ हल्के-हल्के बाहर नजर आने चाहिए।
# सूट की शोभा बढ़ाने के लिए लोग पॉकेट स्क्वायर तो लगा लेते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते कि इसे किस कलर कॉम्बिनेशन में लगाना होता है। मसलन ज्यादातर लोग इसे टाई की मैचिंग से लगाते हैं। ऐसा बिल्कुन नहीं करना चाहिए।

# सूट पहनने के दौरान अधिकतर लोग टाई बार सही से नहीं लगाते। वह या तो उसे काफी ऊपर लगाते हैं या नीचे। टाई बार सीने के पास लगाया जाना चाहिए।
# जब आप टाई लगाते हैं, तो कई बार टाई कॉलर के पीछे के हिस्से से नजर आती है। यह देखने में बेहद खराब लगता है। कोशिश करें कि टाई ठीक से लगाएं और वह कॉलर के नीचे ही रहे। बाहर न दिखने पाए।

