आज के समय में हर कोई निखरी त्वचा और खूबसूरत बाल पाना चाहता है। हालांकि, आज की बिजी लाइफस्टाइल में लोग नैचुरल चीजों की जगह महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी होता है। ऐसे ये कुछ घरेलु नुस्खे ना सिर्फ आपकी त्वचा बल्कि बालों को भी खूबसूरत बनाने में कारगर हैं।
आज हम आपको ऐसी मिट्टियों के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ आपके सौंदर्य को निखारने बल्कि तमात तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में भी कारगर हैं।
रासौल क्ले: रासौल क्ले में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें मौजूद पोटेशियम, कैल्शियम, सिलिका और मैग्नीशियम त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। साथ ही डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट कर, रिंकल्स को भी कम करते हैं। रासौल क्ले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी छुटकारा दिलाने में कारगर हैं। केवल इतना ही नहीं रासौल क्ले बालों के झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी निजात दिला सकती है। बता दें, रासौल क्ले का इस्तेमाल साबुन, शैम्पू और बॉडी मास्क आदि में किया जाता है।
जीयोलाइट क्ले: यह मिट्टी त्वचा पर मौजूद गंदगी और अतिरिक्त ऑयल को निकालने में कारगर है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट कर पोर्स को अंदर से साफ करती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण त्वचा पर मौजूद झुर्रियों और डार्क सर्कल आदि को कम करने में कारगर हैं। जीयोलाइट का इस्तेमाल यूं तो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, साथ ही इसका इस्तेमाल टोनर और मॉइस्चराइजर के तौर पर भी किया जाता है।
मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी बालों के साथ-साथ त्वचा को निखारने में भी किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें मौजूद आयरन, सिलिका, मैग्नीशियम, कैल्शियम, क्वार्टज, डोलोमाइट और कैलसिसाइट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो त्वचा और बालों से गंदगी, अतिरिक्त तेल, मुंहासे हटाने में मदद करते हैं। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल शहद, दूध, दही और गुलाब जल में मिक्स करके किया जा सकता है।
चाइना क्ले: चाइना क्ले को व्हाइट क्ले या फिर काओलीन क्ले के नाम से भी जाना जाता है। यह मुंहासों को ठीक करने में कारगर है। साथ ही बालों को भी खूबसूरत बनाती है। चाइना क्ले का इस्तेमाल बाथ मास्क, साबुन, शैम्पू और फेस पैक आदि में किया जाता है।