बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। इस फिल्म में अदाकारा पहली बार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हालांकि, इन तमाम बातों से अलग अदाकारा किसी और वजह को लेकर ही लाइमलाइट में आ गई हैं।
दरअसल, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के ट्रेलर लॉन्च पर अदाकारा इतनी महंगी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं जिसके बारे में सुनकर नेटिजन्स हैरान रह गए हैं। कृति सेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खूबसूरत ड्रेस में अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन खूबसूरत तस्वीरों पर साथ ही जानेंगे इस ड्रेस की पूरी डिटेल्स-
यहां देखें कृति सेनन की फोटोज
जानकारी के अनुसार, कृति की ये ग्लैमरस ड्रेस लक्जरी फैशन लेबल YVON से है। जैसा की फोटोज में देखा जा सकता है, ड्रेस को रिच ब्लैक वेलवेट से तैयार किया गया है। मर्मेड स्टाइल में थाई-हाई स्लिट और ऑफ-शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन डिटेलिंग के साथ ड्रेस की फिगर-हगिंग लाइनें इसे बेहद खास बना रही हैं।
कृति ने इस ड्रेस को सिल्वर डायमंड स्टड ईयरिंग्स, सिल्वर रिंग्स और ब्लैक पॉइंटेड हाई हील्स के साथ केरी किया है। बात मेकअप की करें, तो अदाकारा ने स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है, जबकि बालों को मिड पार्टीशन में बांटकर वेवी लुक दिया है।
किमत उड़ा देगी होश
अब, बात इस बेहद खूबसूरत ड्रेस की कीमत की करें, तो YVON की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ब्लैक वेलवेट ड्रेस की कीमत $1,880 दिखाई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी की इंडियन करेंसी में ये कीमत करीब 1.56 लाख रुपये है। जाहिर है कृति की एक ड्रेस की ये कीमत किसी भी आम आदमी को हैरान कर देने के लिए काफी है। इतनी कीमत पर एक आम आदमी आसानी से फोर व्हीलर कार खरीद सकता है।
बात फिल्म की करें, तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर देखने पर फिल्म की कहानी अपने टाइटल से काफी अलग नजर आ रही है। हालांकि, ये फिल्म फैंस के मन में कितनी जगह बना पाएगी ये बड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।