Tea Cup Cleaning Tips: चाय पीने का शौक लगभग हर किसी को होता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि चाय पीने के कप पर जिद्दी दाग लग जाते हैं, जो देखने में बहुत गंदे लगते हैं। इन्हें साधारण पानी से साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। सफेद या हल्के रंग के कप पर चाय के निशान जल्दी दिखाई देने लगते हैं।

ऐसे में इन्हें फेंकने की बजाय आप घरेलू उपायों से आसानी से साफ कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास तरह के टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप कप पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से साफ कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा से करें क्लीन

कप पर लगे जिद्दी दाग को आप बेकिंग सोडा की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को गीले कप पर छिड़कें और हल्के हाथों से स्क्रब करें। अगर कप के दाग काफी गहरे हैं, तो आप सबसे पहले गर्म पानी में बेकिंग सोडा की कुछ मात्रा डालकर एक घोल तैयार कर लें। अब इसमें कप को कुछ समय के लिए भिगोएं। 10 मिनट बाद कप को क्लीन कर लें। इससे दाग के साथ-साथ बदबू भी खत्म हो जाएगी।

नींबू और नमक का करें उपयोग

चाय के दाग हटाने के लिए आप नींबू और नमक का भी उपयोग कर सकते हैं। नींबू में मौजूद एसिड दाग को ढीला करता है और नमक स्क्रब की तरह काम करता है। इसके लिए एक बाउल में नींबू और नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण को दाग पर डालें और स्क्रब करें। कुछ मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस तरह आप कप को आसानी से साफ कर सकते हैं।

हरतालिका तीज 2025: ट्रेडिशनल और मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइन्स के आइडियाज

सिरके का उपयोग

जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए सिरका काफी बेहतर होता है। इसकी मदद से आप आसानी से कप पर लगे जिद्दी दाग साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं और उसमें कप को करीब 20 मिनट तक भिगो दें। इसके बाद कप को हल्के स्क्रबर से रगड़कर धो लें।

सोने से पहले फॉलो करें ये 10 मिनट का Skincare Routine, स्किन बनी रहेगी चमकदार और ग्लोइंग!