बारिश के मौसम में घर की छत, खिड़की और यहां तक कि दीवारों पर पीली ततैया अपना छत्ता बना लेती है। दरअसल, पीली ततैया का डंक बेहद दर्दनाक तो होता ही है, इसके काटने से कई बार स्किन पर जलन, सूजन और यहां तक कि एलर्जी का खतरा भी होने लगता है।
ऐसे में कई लोग इससे परेशान होकर छत्ते को हटाने की कोशिश करते हैं। कई बार तो इसको हटाने के चक्कर में ततैया और ज्यादा काटने लगती हैं। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर पीली ततैया के छत्ते को घर से हटा सकते हैं। आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
साबुन के स्प्रे का करें उपयोग
पीली ततैया को भगाने के लिए आप साबुन का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले साबुन को पानी के साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इसको एक स्प्रे बोतल में डालें और छत्ते पर छिड़क दें। इससे ततैया उड़ जाती हैं और छत्ता खाली हो जाता है। इसके बाद आप छत्ते को आसानी से हटा सकते हैं।
धुएं से ततैया को भगाएं
आप धुएं से ततैया को भी आसानी से भगा सकते हैं। पुराने समय में भी ततैया को भगाने के लिए इस उपाय का उपयोग किया जाता था। दरअसल, छत्ते के नीचे धुआं करने से ततैया घबराकर वहां से भाग जाती हैं। इसके लिए आप सूखी लकड़ी, कागज या नारियल जलाएं। अब धुएं को छत्ते के नीचे पहुंचाएं। इससे आपको ततैयों से छुटकारा मिल जाएगा।
पुदीना और नीम तेल का करें उपयोग
ततैया को भगाने के लिए आप पुदीना और नीम तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए इन दोनों को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसमें थोड़ा पानी मिला दें। अब इसको अच्छी तरह हिलाएं और छत्ते पर स्प्रे कर दें। इसकी तीखी गंध से ततैया छत्ते को छोड़कर चली जाती हैं।
नीम के पत्तों का करें उपयोग
ततैया को भगाने के लिए नीम के पत्तों का भी आप उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नीम के पत्ते किसी बर्तन में इकट्ठा करें और इसमें कुछ लकड़ियां डाल दें। अब इसको आग लगाकर कुछ देर सुलगने दें। कुछ समय बाद इससे धुआं उठने लगेगा। अब इसको छत्ते के नीचे रख दें। इससे ततैया छत्ते को छोड़कर भाग जाएंगी।
हैप्पी हार्मोन कैसे बढ़ाएं? सुबह-सुबह करें ये आसान काम, पूरा दिन मूड रहेगा बेहतर
पेशेवरों की लें मदद
अगर आपके घर में ततैया ने बहुत बड़ा छत्ता बना लिया है, तो आप इसको हटाने के लिए किसी पेशेवर की मदद ले सकते हैं। यह सबसे सुरक्षित विकल्प है, जिससे आपको और आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य को कोई परेशानी नहीं होगी।
