Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है जो ऑडियंस को बेहद पसंद आता है। पिछले 13 सालों से सब टीवी पर प्रसारित हो रहे इस सीरियल के सभी किरदार एक से बढ़कर एक हैं। हालांकि, अब तक कई कलाकारों ने शो में अपनी मौजूदगी दिखाई है और सीरियल को अलविदा भी कहा है। पर दर्शकों का ध्यान अब तक दयाबेन पर ही अटका है जो सीरियल में जेठालाल की पत्नी और टप्पू की मां हैं। इस किरदार को दिशा वकानी निभा रही थी जिन्होंने साल 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद वो शो में नजर नहीं आईं। आज हम बात करेंगे दिशा वकानी की शादीशुदा जिंदगी और उनके रियल लाइफ ‘जेठालाल’ के बारे में –

कैसे हुई थी पहली मुलाकात: एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि पहली बार वो दोनों किसी कारणवश मिले थे, किसी के जरिये उनकी मुलाकात नहीं हुई थी। इसके बाद वो दोनों कई बार मिले। एक-दूसरे को जानने-समझने पर उन्हें ऐसा लगा कि उन दोनों में काफी कुछ कॉमन है। वो बताती हैं कि जुड़ाव महसूस करने के बाद ही उन दोनों ने शादी का फैसला किया।

अलग-अलग प्रोफेशन से रखते हैं ताल्लुक: दिशा वकानी के पति मयूर पांड्या से जब पूछा गया कि अलग-अलग प्रोफेशन से होने के बाद भी दोनों लोग तालमेल कैसे बिठाते हैं तो इसपर वो बताते हैं कि पहली बार दिशा से मिलने के बाद ही उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोच लिया था। उन्होंने कहा कि शादी से पहले इस रिश्ते पर उन्होंने थोड़ा टाइम इनवेस्ट किया।

कब हुई शादी: खबरों के मुताबिक 24 नवंबर 2015 में दिशा वकानी और मयूर पांड्या सात फेरों के बंधन में बंध गए। बताया जाता है कि इस खास दिन के गवाह केवल दोनों लोगों के परिवार के सदस्या और करीबी दोस्त बने। हालांकि, 26 नवंबर 2015 को उन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी थी। मुंबई के जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल में हुई इस पार्टी में कई मेहमान निमंत्रित थे।

क्या करते हैं मयूर: मुंबई बेस्ड मयूर पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। बता दें कि दिशा और मयूर की एक बेटी है जिसका नाम स्तुति है। साल 2017 में बेटी का जन्म हुआ था।