टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जितना पॉप्युलर है, उसके किरदार भी उतने ही पॉप्युलर हैं। शो में जेठालाल, बाबूजी के अलावा पोपटलाल का किरदार भी बेहद फेमस है। पत्रकार पोपटलाल इस शो में मजेदार किरदारों में से एक हैं। पत्रकार पोपटलाल का रोल ऐक्टर श्याम पाठक निभा रहे हैं। बता दें कि श्याम पाठक ने CA की पढ़ाई छोड़ दी था और ड्रामा स्कूल में एडमिशन ले लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने चाइनीज फिल्म में भी काम किया है। आइए जानते हैं पत्रकार पोपटलाल यानि श्याम पाठक के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें-

श्याम पाठक ने CA की पढ़ाई छोड़ दी थी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्याम पाठक ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया से पढ़ाई की, लेकिन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन करने के लिए उन्होंने पढ़ाई ड्रॉप कर दी। यहीं से उनके करियर की दिशा बदल गई।

चाइनीज फिल्म में कर चुके हैं काम: रिपोर्ट्स के अनुसार, पोपटलाल ने सिर्फ सीरियल्स में ही नहीं बल्कि चाइनीज फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने चाइनीज़ फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में काम किया था। फिल्म ‘लस्ट, कॉशन’ में श्याम पाठक के साथ बॉलिवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने सुनार यानी जूलरी शॉपकीपर का रोल किया था। फिल्म में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले शॉपकीपर के किरदार में श्याम पाठक के रोल को लोगों ने पसंद किया था।

कितने की है प्रॉपर्टी: रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर श्याम पाठक के पास 15 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा श्याम पाठक 50 लाख रुपये की मर्सिडीज कार के भी मालिक हैं। इतना ही नहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर एपिसोड के लिए श्याम पाठक यानि पोपटलाल करीब 60 हजार रुपए फीस लेते हैं।

श्याम असल जिंदगी में हैं शादीशुदा: बता दें कि तारक मेहता शो में पोपटलाल भले ही कुंवारे हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह शादीशुदा हैं और बेहद खुश हैं। इसके अलावा वह तीन बच्चों के पिता भी हैं। इतना ही श्याम ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर पत्नी रेशमी से शादी की थी। श्‍याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है। जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है।