Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की गिनती छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर व पसंदीदा कॉमेडी शोज में होती है। पिछले 12 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस धारावाहिक के सारे किरदार अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करते हैं। अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के कारण शो का हर किरदार इस सीरियल की जान है। धारावाहिक में अपनी भूमिका से जेठालाल, बाबूजी और पोपटलाल हर किसी का दिल जीतने में कामयाब होते हैं। पोपटलाल जो शो में पेशे से पत्रकार बने हैं, उनका किरदार निभाया है श्याम पाठक ने। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी बातें –
एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ी CA की पढ़ाई: बताया जाता है कि श्याम पाठक का दाखिला इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया में हुआ था। लेकिन अभिनय में दिलचस्पी के कारण उन्होंने अपनी चार्टर्ड अंकाउंटेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वॉइन कर लिया। शुरुआत में नाटकों में छोटे-मोटे रोल निभाने के बाद साल 2008 में ‘जसुबेन जयंती लाल जोशी की ज्वॉइंट फैमिली’ में अभिनय का मौका मिला। इसी साल उनके पास धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक्टिंग का ऑफर आया। इस सीरियल में पोपटलाल के किरदार ने उन्हें हर घर में प्रसिद्धि दिलाई।
निजी जिंदगी को रखते हैं लाइमलाइट से दूर: एक इंटरव्यू में श्याम ने बताया था कि वो बेहद इंट्रोवर्ट किस्म के इंसान हैं। हालांकि, तारक मेहता में कुंवारे पोपटलाल असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। खबरों के अनुसार श्याम ने लव मैरिज की है। श्याम व उनकी पत्नी रेशमा की मुलाकात NSD में ही हुई थी जो पहले दोस्ती और फिर प्यार में तब्दील हुई। इसके बाद घरवालों को बताए बगैर दोनों ने शादी कर ली, जिसपर उन्हें दोनों ही फैमिली का गुस्सा बर्दाश्त करना पड़ा था। पर समय बीतने के साथ उनके परिवार वालों ने भी सहमति दे दी। बता दें कि श्याम के तीन बच्चे हैं, बेटी का नाम नियति, बड़े बेटे का नाम पार्थ और छोटे का नाम शिवम है।
एक एपिसोड से इतना कमाते हैं श्याम: खबरों की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के प्रति एपिसोड के लिए श्याम करीब 60 हजार रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं। सीरियल्स, नाटकों के अलावा, श्याम पाठक चीनी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि श्याम के पास कुल 15 करोड़ की सम्पत्ति है। साथ ही, वो लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज के भी मालिक हैं जिसकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब बताई जाती है।