Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नई अंजली भाभी ने शो में एंट्री लेते ही इस कॉमेडी शो के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। नई अंजली भाभी यानी सुनैना फौजदार भी इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। मुंबई में जन्मी सुनैना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसी शौक के चलते आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं।

फर्स्ट स्टैंडर्ड में थी, तब किया पहला शो – सुनैना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जब वो फर्स्ट क्लास में थी, तब उन्होंने अपना पहला शो, ‘खुल जा सिम-सिम’ किया था। यह बच्चों का शो था जो उन्होंने लक्ष्मीकांत बेर्डे का साथ किया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब वो कॉलेज में आई तो उन्होंने एक ऐड फिल्म में काम किया जो काफी हिट हुआ। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और कई ऐड फिल्मों ने काम किया।

डांस है पैशन – सुनैना अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं। उन्हें डांस का बहुत शौक है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में ‘गोरी है कलाइयां’ गाने के रीमिक्स वर्जन पर एक डांस वीडियो में काम किया था। सुनैना को डांस शो देखना भी बहुत पसंद हैं। वो बताती हैं कि डांस उनका पैशन है और इससे उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। वो हैवी वर्कआउट के बजाय डांस करना ज्यादा पसंद करती हैं।

परिवार और एक्टिंग दोनों को करती हैं मैनेज – सुनैना बताती हैं कि उनकी सफलता के पीछे महिलाओं की एक पूरी टीम की हाथ हैं जिसमें उनकी मां, बहन और सास शामिल हैं। उनके पति भी उन्हें हर काम में सपोर्ट करते हैं। इस वजह से वो बाहर भी अपना काम ढंग से निभा पाती है और घर पर भी सबका प्यार उन्हें मिलता रहता है।

कईं सीरियल में किया है काम – सुनैना फौजदार ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ‘संतान’ के साथ की थी। वो 2006 से टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं और अब एक जानी-मानी कलाकार हैं। ‘लागी तुझसे लगन, क़ुबूल है, सावधान इंडिया, सीआईडी, बेलन वाली बहू और डाली अरमानों की’ में उन्होंने काम किया है।