Tamannaah beauty secrets: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनके चेहरे का निखार देखकर अक्सर लड़कियों के मन में ये सवाल होता है कि आखिरकार वो कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करती होंगी। लेकिन क्या आपको पता है तमन्ना अपनी मां के सिखाए घरेलू नुस्खों को अपनाकर चेहरे का ग्लो बरकरार रखती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी थी। इन दिनों उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें तमन्ना ने ब्यूटी सीक्रेट्स को शेयर किया। आइए जानते हैं अपने चेहरे पर क्या लगाती हैं तमन्ना। वीडियो में तमन्ना भाटिया ने बताया कि वे अपनी मां के सिखाए रिचुअल्स को बचपन से फॉलो करती आ रही हैं। शूटिंग के चलते उन्हें बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करने पड़ते हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी रखने के लिए वो नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आइए जानते हैं कैसे करें तमन्ना की तरह फेस पैक तैयार।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
चंदन
कॉफी
शहद
तमन्ना का सीक्रेट होममेड फैस पैक कैसे बनाएं?
सबसे पहले एक कटोरी में चंदन, शहद और कॉफी पाउडर लें। अब इनको अच्छी तरह से मिक्स करें। फेस को क्लीन करने के बाद इसे अप्लाई करें। थोड़ी देर बाद इसे हल्के हाथों से स्क्रब या मसाज करें। चेहरे पर इसे 10 मिनट तक रहने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।
स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए अपनाएं तमन्ना के ये टिप्स
तमन्ना ने बताया चेहरे पर नमी को रोकने के लिए वो घर पर तैयार फेस पैक लगाती हैं। इसके लिए वह बेसन, दही और गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने बताया कि गुलाब जल से स्किन में रेडनेस कम होती है। तमन्ना ने बताया कि जब भी वो किसी ठंडे इलाके में शूटिंग करती हैं, तो स्टीम जरूर लेती हैं। ऐसा करने से स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।