चंद्रग्रहण को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें सामने आ चुकी हैं और माना जा रहा है कि इस चंद्रग्रहण से कई लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है। हिंदू धर्म में ग्रहणों को लेकर कई मान्यताएं हैं और उस दौरान कई तरह की बंदिशें भी होती हैं। धार्मिक और वैज्ञानिक तौर पर चंद्रग्रहण के नकारात्मक प्रभाव ही अधिक सुनने को मिलते हैं। दरअसल चंद्र ग्रहण का प्रभाव 108 दिन तक माना जाता है। ऐसे में ये नकारात्मकता दूर करने के लिए ग्रहण खत्म होने के बाद कुछ उपाय करने जरूरत होती है। साथ ही ग्रहण के बाद घर की अच्छी तरह सफाई भी आवश्यक बताई गई है। इसलिए ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए ये जानना आपके लिए जरूरी है।
1. सुबह स्नान करें और धुले हुए कपड़े ही पहनें।
2. ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए।
3. स्नान करने के बाद ही पूजा घर में प्रवेश करें। अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां पर जाकर पूजा पाठ करें।
4. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद घर में स्थित देवताओं की सभी मूर्तियों पर गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें।
5. तीन सूखे नारियल और सवा किलो सतनाजा प्रात: दान में दें या जल प्रवाह करें।
6. इसके अलावा अपने पितरों को याद करें और उनके नाम पर गरीबों को दान दें।
7. ऐसे ही अगर आपके घर के पास कोई घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होगा।
8. इसके अलावा आपके घर में तुलसी का पौधा है तो ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा जल छिड़कर उसे शुद्ध कर लें।
9. घर की भी साफ-सफाई करें। सफाई करने के बाद घर में धूप-बत्ती जरूर जलाएं।
10. हनुमान जी के मंदिर में लाल चोला चढ़ाएं और गरीबों को भोजन कराएं।
इन सब चीजों को ध्यान में रखने से लोग चंद्रग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बच सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे व्यक्ति का जीवन भी प्रभावित होता है। इस वजह से प्रत्येक राशि के व्यक्तियों के लिए पंडित अलग- अलग हिदायतें देते हैं।
