महिला जब प्रेग्नेंट होती है तो उसका विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है। उसका यह ध्यान परिवार वालों के साथ-साथ उसके पति को भी रखना होता है। क्योंकि अब वो अकेली नहीं उसके अंदर एक शिशु और पल रहा होता है। एक शिशु की जिम्मेदारी सिर्फ महिला की नहीं होती, पुरुष को भी महिला का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस तरह से एक पति को अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का खास ध्यान रखना चाहिए…
काम में मदद- प्रेग्नेंट होने के बाद महिला के शरीर में काफी परिवर्तन आते हैं, इसलिए घर के कामों में उनकी सहायता करें। जितना हो सके उन्हें खुश रखने की कोशिश करें। बच्चे के जन्म के बाद भी शरीर में काफी कमजोरी आ जाती है ऐसे में घर में किसी तरह का बड़ा प्लान ना बनाएं जिससे उनपर बोझ पड़े.
बदलाव को स्वीकार करें- प्रेग्नेंसी के बाद महिला के शरीर में इतना बदलाव आता है कि रोजमर्रा के काम भी नहीं हो पाते हैं। इसलिए अगर किसी दिन आपको खाना खुद बनाना पड़ें तो सोचें ना।
अहमं बातें याद रखें- पत्नी को कब डॉक्टर के पास लेकर जाना है, कब कौनसा टेस्ट होना हैं, इंजेक्शन लगना है ये सब बातें पति को याद रखनी चाहिएं। हो सके तो यह सब अपनी डायरी में नोट करके रखें। आपकी पत्नी को किस बात से परेशानी हो सकती है सब आपके हिस्से के काम है।
समझदार बनें- प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती है जैसे कई बार कमर में तेज दर्द होता है। ऐसे में उन पर ज्यादा काम का बोझ ना डालें। काम में उनके साथ हाथ बटाएं। उनकी हर बात को समझने का प्रयास करें।
आपस में बातचीत करें- पत्नी के साथ अच्छे से बातचीत करें। चाहे कितना भी गुस्सा आ रहा हो अपनी पत्नी पर चिल्लाएं नहीं। उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, हो सके तो उनके साथ घुमने भी जाएं।
घर सजाएं- नए सदस्य आने की खुशी में घर को सजाएं। इससे आपकी पत्नी को खुशी होगी।

