Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी शो के बाकी बाकी कलाकारों की तरह ही लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। अपने कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले डॉ हाथी को लोग कई बार असल जिंदगी में भी डॉक्टर ही समझ लेते हैं। इसी तरह का एक वाकया निर्मल सोनी के साथ हुआ था जब रात के 3 बजे एक शख्स ने उन्हें फोन किया और हड़बड़ी में उन्हें एक इमरजेंसी मरीज के इलाज के लिए बुलाने लगा।
निर्मल सोनी ने इस मजेदार घटना का जिक्र बीबीसी की दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि उनके दोस्त के एक दोस्त ने उन्हें कॉल कर दिया था और मरीज को देखने के लिए बुलाने लगे थे। निर्मल सोनी ने बताया था, ‘एक बार ऐसा हुआ था कि रात को 3 बजे मेरा फोन बजा। वो मेरे दोस्त के दोस्त थे। मैंने पूछा क्या हुआ तो कहने लगे डॉक्टर आप जल्दी आ जाइए, एक इमरजेंसी है।’
निर्मल सोनी ने आगे बताया, ‘मैंने कहा कि भाई मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं डॉक्टर का कैरेक्टर प्ले करता हूं बस। कहने लगे अरे हां, भूल गया। सॉरी सॉरी।’
निर्मल सोनी ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र से ही कर दी थी। कई फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किए हैं जिनमें ये जवानी है दीवानी, शूटआउट एट लोखंडवाला, तेरा मेरा साथ रहे आदि फिल्में शामिल हैं। उन्होंने वो रहने वाली महलों की, कबूल है, एफआईआर, चंद्रकांता आदि धारावाहिकों में भी काम किया है।
निर्मल कहते हैं कि वो जैसे शो में दिखते हैं, निजी ज़िंदगी में भी वैसे ही हैं। वो हमेशा मस्ती मजाक करते रहते हैं और डॉ हाथी की तरह उनको भी खाने का बेहद शौक है। निर्मल सोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। आए दिन वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वीडियो, फोटो पोस्ट करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर निर्मल सोनी के 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।