‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का किरदार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। शो ने अपने किरदारों और कॉमेडी से टीवी की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है। पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंज कर रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज टीवी का नंबर वन शो है। शो में ‘जेठालाल’ का मुख्य किरदार एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने दिलीप जोशी को काफी लोकप्रियता और शोहरत दिलवाई है। उनकी कॉमिक टाइमिंग के करोड़ों लोग दीवाने हैं। आज दिलीप जोशी टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि, एक समय ऐसा था, जब दिलीप जोशी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे।

सलमान खान की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत: 1989 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में दिलीप जोशी ने सलमान खान के नौकर ‘रामू’ का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए।

एक साल तक बैठे थे घर में बेरोजगार: दिलीप जोशी ने ‘हम आपके हैं कौन!’, ‘सर आंखों पर’, ‘हमराज’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘वन टू का फोर’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, एक समय ऐसा था जब काम ना मिलने के कारण दिलीप जोशी को पूरे एक साल तक घर में बेरोजगार बैठना पड़ा था।

हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने उनकी जिंदगी ही बदल दी। घर-घर में उन्हें पहचाना जाने लगा। आज दिलीप जोशी एक एपिसोड के करीब डेढ़ लाख रुपए फीस लते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी आज करोड़ों के मालिक हैं। उनकी कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपए है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं। जिनमें 80 लाख की ऑडी क्यू7 और 17 लाख रुपए की इनोवा शामिल हैं। खबरों की मानें तो दिलीप शूटिंग के लिए अपनी इनोवा कार से आते-जाते हैं।

दिलीप सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते नजर आ जाते हैं। दिलीप जोशी गोरेगांव ईस्ट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम ऋत्विक और नियती है।