Surajkund International Crafts Mela 2025: हरियाणा के फरीदाबाद में हर साल सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला (Surajkund International Crafts Mela) का आयोजन किया जाता है। सूरजकुंड मेले के नाम से फेमस इस मेले में देशभर के शिल्पकारों, कलाकारों और हथकरघा बुनकरों का जमावड़ा लगता है। इस साल यह मेले का 38वां संस्करण है।
देश विदेश से आते हैं पर्यटक
फरीदाबाद में लगने वाले सूरजकुंड मेले में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले में से एक है, जहां भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक विरासत एक साथ देखने को मिलती है।
सूरजकुंड मेला कब से होगा शुरू?
सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला (Surajkund International Crafts Mela 2025) का आयोजन इस बार 7 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होगा। यह मेले का 38वां संस्करण है। मालूम हो कि इस मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करता है।
कब से कब ओपन होता है सूरजकुंड मेला?
सूरजकुंड मेले का आनंद आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ले सकते हैं। यह मेला लगातार 15 दिन तक लगेगा। आप यहां वीकेंड में भी जा सकते हैं। हालांकि, वीकेंड में यहां पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में आप यहां वीक डे में ही जाएं। अगर आप यहां जा रहे हैं तो अपने साथ पानी का बोतल जरूर लेकर जाएं।
कैसे पहुंचे सूरजकुंड मेला?
सूरजकुंड मेले में आप बस, हवाई जहाज, ट्रेन और रोड चारों साधनों से पहुंच सकते हैं।
बस से कैसे पहुंचे सूरजकुंड?
अगर आप यहां बस से पहुंचना चाहते हैं तो शिवाजी स्टेडियम, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सूरजकुंड से बस ले सकते हैं। वही ं
ट्रेन से कैसे पहुंचे सूरजकुंड?
सूरजकुंड मेले के लिए अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो यहां का नजदीकी रेलवे जंक्शन नई दिल्ली है। आप यहां से बस, कैब या फिर मेट्रो से भी सूरजकुंड मेले में पहुंच सकते हैं।
सूरजकुंड मेले के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है?
सूरजकुंड मेले में आप मेट्रो से भी पहुंच सकते हैं। यहां सबसे पास में बदरपुर मेट्रो स्टेशन है, जो वायलेट लाइन पर है। आप यहां आकर बस, ऑटो या फिर कैब ले सकते हैं और मेला में पहुंच सकते हैं।
सूरजकुंड मेले का टिकट कहां से मिलेगा?
सूरजकुंड मेले का टिकट आपको इस बार डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो) की कई स्टेशनों पर मिल जाएगा। आप सीधे मेले में जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं। मेले में आने वाले लोगों के लिए यहां पर विशेष टिकट काउंटर लगाए जाएंगे।