Sunayana Fozdar’s Lifestyle: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। इस शो को सब टीवी के टॉप शो में से एक माना जाता है। इस शो में गोकुलधाम सोसायटी के कई किरदारों को दिखाया गया है, जिन्हें समय-समय पर रिप्लेस किया जाता है। हाल ही में इस शो में ‘तारक मेहता’ की पत्नी का किरदार के लिए नेहा मेहता किया गया है। इस शो में नई ‘अंजली भाभी’ का किरदार सुनैना फौजदार निभा रही हैं।

खबरों की मानें तो सुनैना और प्रोड्यूसर्स को इस बात का डर था कि दर्शक अंजली भाभी के रूप में सुनैना को अपनाएंगे या नहीं। क्योंकि नेहा मेहता शो की शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा रही थीं। दर्शकों ने सुनैना फौजदार को ‘अंजली भाभी’ के रूप में खूब प्यार दिया।

शो से मिल रही है नई पहचान – हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनैना ने बताया कि उन्हें इस शो के जरिए नई पहचान बनाने का मौका मिल रहा है। अब लोग उन्हें नई ‘अंजली भाभी’ के रूप में पहचानने लगे हैं। उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार और सम्मान मिल रहा है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सुनैना को भी अपना यह किरदार बहुत पसंद आ रहा है।

शॉपिंग करने की है शौकीन – सुनैना के करीबियों की मानें तो उन्हें शॉपिंग करने का बहुत शौक है। जब भी फ्री टाईम मिलता है वो अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉपिंग करना पसंद करती हैं।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव – सुनैना अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया का यूज करना पसंद करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत पसंद है। वो समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के सवालों का जवाब देती रहती हैं। साथ ही शूट और फैमिली टाईम स्पेंड करते हुए भी वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

एक एपिसोड की कितनी लेती हैं फीस – खबरों की मानें तो सुनैना फौजदार को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एक दिन शूट करने के 40 से 45 हजार रूपए मिलते हैं। जानकारों की मानें तो इस शो का हिस्सा बनने के बाद सुनैना का लाइफस्टाइल बहुत बदल गया है।