गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल कर पाना न सिर्फ महिलाओं के लिए कड़ी चुनौती बन जाती है बल्कि यह मर्दों के लिए भी एक बड़ी समस्या बन जाती है। वहीं कई लोग गर्मियों में अपनी त्वचा की सुंदरता बनाए रखने के लिए फेशियल का सहारा लेते हैं लेकिन गर्मियों में फेशियल कराने के लिए कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना जरूरी है। आइए जानते हैं गर्मियों में मर्दों के काम की कुछ महत्वपूर्ण फेशियल टिप्स के बारे में।
चंदन, हल्दी और दूध- सन टैन और सनबर्न मिटाने के लिए इन तीनों चीजों से तैयार पेस्ट भी एक बढ़िया घरेलू नुस्खा है। इसे तैयार करने के लिए आप तीनों चीजों को मिला लें। चेहरे का कम्प्लेकशन निखारने और त्वचा को कई तरह की इरीटेशन के निजात दिलाने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। तैयार हुए पेस्ट को त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
नींबू-एलोवीरा मास्क- लेमन एक कुदरती ब्लीच है जो स्किन का रंग निखारने में मदद कर सकता है। वहीं एलोवीरा के साथ इसका इस्तेमाल स्किन टैनिंग कम करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले थोड़ा सा लेमन जूस लें और एक अलग बर्तन में एलोवीरा को मेश कर लें। इसके बाद दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
देखें वीडियो (Source: Youtube/Howcast)
बादाम, दूध और नींबू का जूस- बादाम में डेड स्किन सेल्स हटाने की क्षमता होती है और दूध स्किन का रंग निखारने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इसका फेशियल पैक बनाना बेहद आसान है। इसे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले आप बादाम को रातभर के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद बादाम का ब्राउन रंग का छिलका उतारकर, उन्हें पीस लें और उसमें एक चम्मच दूध और लाइम जूस की कुछ बूंदे मिला लें। तैयार हुए पेस्ट का लगातार 15 दिन तक इस्तेमाल आपके सनबर्न और सनटैन को खत्म कर सकता है।

