Skin Care tips for summer season: देश के कई हिस्सों में गर्मी की शुरुआत हो गई है। हालांकि, अभी भी कई जगहों पर सुबह और शाम के समय सर्दी पड़ रही है और दोपहर में हल्की धूप निकलने के साथ मौसम काफी सुहाना हो रहा है।
गर्मी में कैसे करें स्किन का केयर?
मौसम के बदलते रुख के कारण कई लोगों को स्किन की परेशानी होने लगती है। स्किन पर कई लोगों को काफी रैशेज हो जाती है। ऐसे अगर आप भी गर्मी के मौसम में स्किन पर आए रैशेज को लेकर परेशान रहते हैं तो हम आपके लिए गर्मी के मौसम में स्किन केयर करने के टिप्स को लेकर आए हैं, जिसको आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
गर्मी में ऐसे करें त्वचा की देखभाल
सिंथेटिक कपड़ा नहीं पहनें
गर्मी के मौसम में सिंथेटिक कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। दरअसल, सिंथेटिक कपड़ों में पसीने को सोखने की क्षमता नहीं होती है, जिसके कारण स्किन रैशेज, खुजली और एलर्जी होने का खतरा बना रहता है। इस तरह के कपड़े पहनने से स्किन को हवा नहीं लग पता है। वहीं, इसमे मौजूद केमिकल स्किन को काफी नुकसान भी पहुंचाते हैं।
बॉडी को सूखा रखें10 दिनों के लिए विपश्यना पर जाएंगे केजरीवाल, जानें क्या है Vipassana और यहां क्या होता है
गर्मी के मौसम में शरीर से काफी पसीना निकलता है। पसीना के कारण स्किन पर संक्रमण होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। वहीं, कई लोग गर्मी के मौसम में अपने स्किन को सही से साफ नहीं करते है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी भी होती है। ऐसे में आप जब भी नहाएं अपने शरीर के सभी हिस्सों को अच्छे से साफ कर लें और पानी को सही से पोंछ लें। आगे पढ़िए- सुबह-सुबह Green Tea में मिलाकर पी लें बस ये एक चीज, झट से होने लगेगा Weight Loss