देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है और गर्मी धीरे-धीरे आ रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम में पौधों का केयर करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में पौधे सूखने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर पौधे लगाए हैं तो हम आपके लिए गर्मी के मौसम में पौधों को बचाने के टिप्स लेकर आए हैं। इस विधि से पौधे न सिर्फ सूखने से बचेंगे, बल्कि हरे भरे रहने के साथ गर्मी में भी इनकी ग्रोथ काफी अच्छी होगी।
पानी पर दें विशेष ध्यान
गर्मी के मौसम में पानी की कमी से पौधे आमतौर पर सूखने लगते हैं। अगर आप अपने पौधें को बचाना चाहते हैं तो आप इसमें सुबह और शाम दोनों समय पानी दें। हालांकि, तेज धूप में पौधों में पानी डालने से बचना चाहिए। अगर आप गमले में पौधे लगाए हैं तो इसमें सूखी घास, पत्तियों को डाल दें। इससे पौधों में नमी बनी रहेगी।
सही मिट्टी और खाद का करें चुनाव
गर्मी के मौसम में हरे भरे पौधों के लिए सही मिट्टी का होना काफी जरूरी होता है। उपजाऊ मिट्टी पौधों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छी होती है। आप मिट्टी में गोबर की खाद और वर्मी कम्पोस्ट को मिलाएं। वहीं, एक महीने में एक बार पौधों में लिक्विड खाद भी मिलाएं। इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे।
अधिक धूप से करें बचाव
गर्मी के मौसम में पौधों को धूप से बचाना काफी जरूरी होता है। इस मौसम में पौधे धूप से जल जाते हैं। ऐसे में पौधों को धूप से बचाने के लिए भी कुछ उपाय कर लें। आप गमलों को छायादार जगह पर भी रख सकते हैं या फिर अपने गार्डन के ऊपर ग्रीन नेट भी लगा सकते हैं। आगे पढ़िएः Holi Hair Care Tips: होली खेलने से पहले बालों में लगा लें ये 5 चीज, रंगों का नहीं होगा कोई असर