गर्मियों के मौसम में ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना सबसे बड़ी चुनौती होता है। क्योंकि तेज धूप के कारण बार-बार पसीना आता है, जिसके कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं काफी असहज महसूस करती हैं। गर्मी के मौसम में बाल खोलना भी की एक बड़ा चैलेंज होता है, क्योंकि, बाल खोलने से बार-बार पसीना आता है। ऐसे में आप बालों का अलग-अलग हेयरस्टाइल बना सकती हैं। फैशन एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखना है, तो ऐसी चीजें को फॉलो करें जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करें।

आज हम आपको गर्मियों में फैशनेबल लुक देने वाले कुछ हेयर स्टाइल्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपके चिपचिपे बाल भी खूबसूरत लगेंगे। साथ ही वह टूटेंगे भी नहीं।

-फ्रेंच बन: फ्रेंच बन दिखने में काफी स्टाइलिश लगता है। जूड़े की तरह दिखने वाले इस हेयरस्टाइल में गर्दन पर पसीना भी नहीं आता। यह हेयरस्टाइल गर्मी में बालों को बिखरने से भी बचाता है। इसे बनाने के लिए बालों को घुमाते हुए उपर चढ़ाएं और फिर क्लिप की मदद से उसे लॉक कर दें। इससे ना सिर्फ आपका लुक काफी स्टाइलिश लगेगा, बल्कि, यह आपको ट्रेंडी लुक भी देगा। आप किसी शादी या फंक्शन में भी यह लुक अपना सकती हैं।

-हाई पोनीटेल: इस हेयरस्टाइल में बाल एक-साथ एक जगह बंध जाते हैं। साथ ही आपको गर्दन पर गर्मी भी नहीं लगती। आप गर्मियों के मौसम में हाई और लो दोनों तरह की पोनीटेल बना सकती हैं। इसमें आप काफी कूल लगेंगी।

-फिश टेल: फिश टेल हेयरस्टाइल आपको काफी स्टाइलिश लुक देता है। यह आपको बालों को बार-बार खुलने नहीं देता। इस स्टाइल को बनाने में थोड़ी मेहनत बेशक लगती है, लेकिन यह चोटी दो से तीन दिनों तक खुलती नहीं है। गर्मियों के मसौम में महिलाएं इस स्टाइल को खूब अपनाती हैं।

-मेसी बन और ब्रेड: यह स्टाइल काफी कूल लगता है, साथ ही यह हर तरह की ड्रेस के साथ जंचता है। इसके लिए चोटी को पहले गूथ लें और फिर उनका जूड़ा बना लें। यह लुक देखने में काफी सिंपल लगता है, लेकिन साथ ही यह कूल लुक भी देता है। ऐसे में आप इस स्टाइल को अपना सकती हैं।