नींबू का उपयोग करीब-करीब हर किचन में होता है। इसका उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने से लेकर ब्यूटी और हेल्थ तक कई कामों में होता है। हालांकि, कई बार नींबू रखे-रखे सूख जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग इसको बेकार समझकर फेंक देते हैं।
वहीं, सूखे नींबू का उपयोग भी कई तरीकों से होता है। आप सूखे नींबू का उपयोग सेहत और सुंदरता दोनों के लिए कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए सूखे नींबू को दोबारा उपयोग करने के पांच आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।
नींबू से बनाएं नेचुरल एयर फ्रेशनर
सूखे नींबू से आप नेचुरल एयर फ्रेशनर बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले नींबू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और कमरे के किसी कोने में रख दें। इससे ताजगी बनी रहती है। नींबू की हल्की सी खट्टी खुशबू कमरे की दुर्गंध को दूर करती है, जिससे वातावरण ताजा बना रहता है।
दाग-धब्बों को करें दूर
सूखे नींबू से आप किचन में मौजूद दाग-धब्बों को भी दूर कर सकते हैं। इसमें सिट्रिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बे और गंध को आसानी से हटा देता है। सूखे नींबू और बेकिंग सोडा से आप एक क्लीनर तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आप इससे गैस स्टोव, सिंक और यहां तक कि टाइल्स पर लगे दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं।
स्किन केयर के लिए करें उपयोग
सूखे नींबू का उपयोग आप स्किन केयर में भी कर सकते हैं। इससे आप फेस पैक आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए नींबू का पाउडर बनाएं और इसे मुलतानी मिट्टी के साथ चेहरे पर लगाएं। यह नेचुरल टैन रिमूवर की तरह काम करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।