सर्दी के मौसम में ठंड से बचना काफी जरूरी होता है। हालांकि, अगर ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहते हैं, तो जैकेट या स्वेटर के साथ स्टॉल को भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक ट्रेंडी के साथ-साथ यूनिक भी नजर आएगा। दरअसल, स्टॉल बॉडी को गरम तो रखता ही है, साथ ही इसे कैरी करने से बेसिक आउटफिट को भी फैशनेबल टच मिल जाता है।
दूसरी बात, ऑफिस जाना हो, कॉलेज या फिर कोई आउटिंग करनी हो आप हर जगह स्टॉल को आराम से कैरी कर सकते हैं। वहीं, आज के समय मार्केट में कई तरह के ट्रेंडी स्टॉल आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।





