Gold Chain For Bride: सावन का पावन महीना सुहागिन महिलाओं के लिए काफी विशेष होता है। इस पावन महीने में विवाहित महिलाएं हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियों के साथ-साथ सोलह श्रृंगार भी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दौरान अपने लुक में और निखार चाहती हैं, तो अपनी आउटफिट के साथ सोने की चैन को मैच कर सकती हैं। अगर आप नई नवेली बहू हैं, तो आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। यहां हम आपके लिए सोने की चैन की कुछ डिज़ाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप देख सकती हैं।

आप अगर सिंपल और लेटेस्ट गोल्ड चैन की तलाश में हैं, तो इस तरह की सोने की चैन को आप ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में दिख रही चैन सिंपल और एलिगेंट डिजाइन में तैयार की गई है। इसमें एक पतली गोल्ड वायर पर बराबर दूरी पर छोटे-छोटे गोल्डन बीड्स जड़े हुए हैं, जो इसे एक आकर्षक लुक देते हैं।

Photo: Pinterest

फ्लैट हॉक चेन भी आप किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं। इसका चौड़ा और चिकना लुक बेहद एलिगेंट और रिच बनाता है। यह चेन बिना किसी अतिरिक्त पेंडेंट या बीड्स के भी आकर्षक लगती है और इसकी चमक पहनने वाले के लुक में चार चांद लगा देती है।

Photo: Pinterest

आप क्लासिक रॉप चेन डिजाइन को भी एक ऑप्शन के तौर पर ट्राई कर सकती हैं। इसकी गहराई और चमक को और भी बढ़ा देती है। यह चेन थोड़ी हेवी लुक देती है और ट्रेडिशनल वेस्टर्न दोनों पहनावों के साथ खूब जंचती है।

Photo: Pinterest

इन स्टाइलिश हरी चूड़ियों से करें सावन में 16 श्रृंगार, हाथों को ट्रेडिशनल टच देने के लिए जरूर करें ट्राई

Photo: Pinterest
Photo: Pinterest

आप इस तरह की सोने की चेन से अपने आउटफिट को मैच कर सकते हैं। यह चेन बेहद सिंपल और एलिगेंट है। छोटे-छोटे गोल्डन बीड्स के साथ बनी यह चेन हर आउटफिट पर सूट करती है। खासतौर पर नई नवेली बहुओं या कॉलेज गर्ल्स के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

सावन शुरू होने से पहले सिलवा लें ये स्लीवलेस कुर्ती, परफेक्ट और स्टाइलिश लुक देख सब करेंगे आपकी तारीफ