Brain vs Brawn को लेकर छिड़ी बहस के बीच एक नया निष्कर्ष सामने आया है, जिसके मुताबिक महिलाएं गठीले बदन वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं। महिलाओं की पहली पसंद किस तरह के पुरुष? गठीले बदन वाले या फिर तेज दिमाग वाले। लंबे अरसे से यह विमर्श का मुद्दा रहा है। अब तक इसे लेकर कई अध्ययन हो चुके हैं। हाल ही में एक नई स्टडी हुई, जिसमें खुलासा हुआ है कि महिलाओं को गठीले बदन वाले पुरुष ज्यादा लुभाते हैं। पुरुषों के सिक्स पैक एब्स और वी शेप बॉडी की महिलाएं दीवानी होती हैं। पुरुषों के शारीरिक आकर्षण को लेकर हुए इस सर्वे के दौरान टीम ने 160 महिलाओं से बातचीत करके उनकी प्राथमिकता जानी। इसके बाद रिसर्च टीम इस नतीजे पर पहुंची कि मसल्स मैन ही महिलाओं को पसंद आते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के लेक्चरर हारून बेक सर्वे के नतीजों पर कहा, ”हमें इस पर किसी भी प्रकार का आश्चर्य नहीं हुआ कि महिलाएं शारीरिक रूप से मजबूत पुरुषों को पसंद करतीं हैं, बल्कि इस बात पर आश्चर्य हुआ कि एक भी महिला ऐसी नहीं मिली, जिसने किसी कमजोर पुरुष को पसंद किया हो।” इस प्रकार से यह रिसर्च उस थ्योरी को झुठलाती है, जिसमें कहा गया है कि पुरुषों की हद से ज्यादा शारीरिक मजबूती भी महिलाओं को आकर्षण में नहीं बांधती। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के विकासवादी मनोवैज्ञानिक हारून लुकास्व्स्की महिलाओं की इस सोच के पीछे कारण तलाशते हुए कहते हैं- बलिष्ठ पुरुष अपेक्षाकृत दूसरों की तुलना में परिवार के लिए संसाधनों का जुगाड़ करने और रक्षा करने में सक्षम साबित होते हैं, इस नाते महिलाएं भी चाहतीं हैं कि वे मजबूत पुरुषों से मिलें, ताकि खुद भी ताकतवर हो सकें।

रॉयल सोसाइटी जर्नल प्रोसिडिंग्स बी में प्रकाशित एक पेपर भी इस बात पर मुहर लगाती है कि शारिक रूप से मजबूत व्यक्ति दूसरों की तुलना में परिवार में संसाधनों का निवेश करने में ज्यादा सक्षम होता है। हालांकि मजबूत पुरुषों को लेकर कुछ नुकसान भी बताए जाते हैं। लेकिन सर्वे में देखने में आया कि महिलाओं की वरीयता पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। इसके पीछे लुकास्व्स्की सर्वे के तरीके पर सवाल उठाते हैं। उनका कहना है कि सर्वे में अधिकांश ड्राइंग फोटो का उपयोग हुआ है न कि पुरुषों की सही तस्वीर का। ड्राइंग वाली तस्वीरों में पुरुषों का शेप बहुत भारी दिखता है।

ऐसे हुआ सर्वे: इस नए अध्ययन के दौरान 160 महिलाओं को चुना गया। उन्हें ऐसी तस्वीरें दी गईं, जिनमें पुरुषों के सिर का हिस्सा खाली था। तस्वीरें देकर महिलाओं से कहा गया कि वे पुरुषों की आकर्षकता की रेटिंग तय करें। दो तरह के उन्हें फोटोग्राफ दिए गए। एक में विश्वविद्यालय के छात्रों को दिखाया गया, दूसरे में जिम जाने वाले पुरुषों को। अध्ययन के दौरान टीम ने शक्ति परीक्षण भी किया। देखने में आया कि लंबे पुरुषों को ज्यादा वेटेज मिला, जबकि भारी वजन पर कम प्वाइंट मिले। इससे रिजल्ट निकला कि चर्बी भले अधिक हो मगर मजबूत दिखने पर मामला ठीक रहा। टीम ने कहा कि जब उन्होंने शरीर के बाद चेहरों के आकर्षण पर अध्ययन किए तो पता चला कि महिलाओं ने चेहरे को लेकर अलग रुख का प्रदर्शन किया।