Happu Singh aka Yogesh Tripathi Lifestyle: मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे योगेश त्रिपाठी अब हर घर में फेमस हैं। इस सीरियल के जरिए उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। अपनी कॉमिक टाइमिंग और बुंदेलखंडी भाषा से दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन करते हैं योगेश। झांसी के रहने वाले योगेश ने अपनी रियल लाइफ की भाषा को ही हप्पू सिंह के रोल में यूज किया है। हालांकि, हप्पू सिंह और योगेश के गेटअप में जमीन आसमान का फर्क है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए योगेश ने कई पापड़ बेले हैं। वो कहते हैं कि 2005 में मुंबई आने के बाद शुरुआती समय स्ट्रगल करने में गुजरा। मुंबई आने के बाद योगेश चार दिन तक रेलवे स्टेशन पर सोए थे। काफी धक्के खाए और ऑडिशन दिए। सफर आसान नहीं था मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी। आइए जानते हैं कैसी है योगेश की लाइफ स्टाइल-
पिता जी नहीं थे खुश: एक इंटर्व्यू में योगेश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था लेकिन उनके परिवार में अधिकतर लोग टीचिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। हमेशा पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहा और एक्टिंग के बारे में तो परिवार में किसी ने दूर दूर तक नहीं सोचा था। योगेश भी मैथ्स ग्रैजुएट हैं। अपने घर वालों को बिना बताए ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। इस बात से उनके पिताजी शुरू में काफी नाखुश थे। इस बाबत योगेश कहते हैं कि वो चाहते थे कि मैं भी घर के बाकी सदस्यों की तरह टीचिंग में करियर बनाऊं। लेकिन अब सब ठीक है।
2011 में हुई शादी: योगेश ने सफलता पाने के बाद साल 2011 में शादी की थी । उनका एक बेटा भी है जिसका नाम दक्ष है। वो कहते हैं कि जब भी मैं परेशान होता हूं तो परिवार के लोगों से बातचीत करता हूं और शांति से बैठकर फिल्में देखता हूं। योगेश के पसंदीदा अभिनेता गोविंदा हैं। वो कहते हैं कि गोविंदा से प्रेरित होकर ही उन्होंने इस क्षेत्र में आने का फैसला किया था। अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल में से समय निकालकर वो अपने बेटे के साथ खूब मस्ती करते हैं। साथ ही, अपने बेटे के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।
इससे मिली पहचान: योगेश बताते हैं कि- ‘मेरा यहां कोई गॉडफादर नहीं है लेकिन मुझमें आत्मविश्वास बहुत है। मैं ऑडिशन के लिए 12-12 घंटे लाइन में खड़ा रहता था।’ वहीं, अब अपने किरदार हप्पू सिंह के लिए उन्हें हर एपिसोड के 35 हजार रुपये मिलते हैं। भाभी जी घर पर हैं से पहले योगेश शो ‘FIR’ में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि क्लोरोमिंट के मशहूर विज्ञापन में नजर आए इस 40 वर्षीय एक्टर ने 60 से अधिक विज्ञापनों में काम किया है। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ धारावाहिकों में भी योगेश की एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद सराहा है।

