छोटे पर्दे के फेमस शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। सोनारिका 18 फरवरी के दिन अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सात फेरे लेने वाली हैं। हालांकि, इस बीच अदाकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनारिका के हाथ में ड्रिप लगी हुई दिखाई दे रही है।

इधर, वायरल वीडियो ने सोनारिका के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, आपको बता दें कि अदाकारा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने खास दिन से पहले वे IV ट्रीटमेंट ले रही हैं।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के एक फोटोशूट से जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में जान्हवी भी फोटोशूट के लिए तैयार होने से पहले IV ड्रिप लेती नजर आई थीं। ऐसे में अधिकतर लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये ड्रिप है क्या? यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

क्या होती है आईवी ड्रिप?

बता दें कि ये एक तरह की वेलनेस ड्रिप होती है, जिसे इंट्रावेनस थेरेपी ड्रिप के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर लोग बॉडी को रिचार्ज करने और अपनी ब्यूटी और स्किन का ख्याल रखने के लिए इस मेडिकल तकनीक की मदद लेते हैं। आईवी ड्रिप थेरेपी में निडल की मदद से आपकी नसों के जरिए सीधे रक्तप्रवाह में पोषक तत्व पहुंचाए जाते हैं। आसान भाषा में कहें, तो ग्लोइंग स्किन और एनर्जी के लिए बॉडी को जिन न्यूट्रीयेन्ट्स की जरूरत होती है, वे सीधे वेन्स में जाते हैं और आपकी इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आईवी उपचारों में मुख्य रूप से विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी और ग्लूटाथियोन शामिल होते हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा की रंगत को निखारने, स्किन पर हुए पिगमेंटेशन यानी झाइयों को कम करने के लिए किया जाता है, साथ ही ये प्रतिरक्षा बढ़ाने में भी मदद करती है।

और भी हैं कई फायदे

इन सब से अलग आईवी ड्रिप पेट के फ्लू से राहत पहुंचाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने, शरीर को हाइड्रेटेड रखने, इंस्टेंट एनर्जी, एजिंग के लक्षणों को रोकने और शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी दूर करने में भी मददगार होती है।

ये एक नया ट्रेंड है, जिसे सोनारिका और जान्हवी के साथ-साथ कई फेमस सेलिब्रिटिज भी फॉलो करते हैं। खासकर शादी या किसी बड़े इवेंट में जाने से पहले कई एक्ट्रेस ये ट्रीटमेंट इंस्टेंट ग्लो के लिए लेते हैं। वहीं, बात समय की करें, तो इस पूरे इन्फ्यूजन में 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लगता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।